/hindi/media/post_banners/8Kr8FF08M7JmgUoBz2Hr.jpg)
Where to Watch Aarya Season 2: आर्या 2 एक बहुत ही फेमस सुष्मिता सेन की सीरीज है और इसका ट्रेलर 30 मिलियन व्यूज कर चुका है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोग इस सीरीज के लिए कितने एक्साइटेड हैं। इस सीरीज की मेन हाईलाइट, एक्टर सुष्मिता सेन इस बार फिर से धमाकेदार वापसी कर रही है। इस सीरीज के पहले सीजन ने भी लोगों का दिल जीत लिया था, फिर चाहे वो उसका प्लॉट, स्टोरी लाइन यां किरदारों का प्रदर्शन हो।
Where to Watch Aarya Season 2: आर्या सीजन 2 कब और कहाँ देखें?
यह हॉटस्टार की ओरिजिनल सीरीज है और इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरुरत रहेगी। दिसंबर में 10 तरीक को रिलीज़ हो जाएगा और इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। आर्या पार्ट 1 सुष्मिता की जबरजस्त एक्टिंग देख शुष्मिता के सारे फैंस का एक ही सवाल था की कहा थी आप इतने वक़्त से। Aarya Season 2 ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह इनके हस्बैंड की कोई मर्डर से पहले की वीडियो देखती हैं और इसके बाद बदला लेती हैं। आर्या पार्ट 2 में सुष्मिता इस सीरीज में अकेले अपने परिवार की ताकत बनती हैं और अकेले ही अपना बिज़नेस भी संभालती हैं।
आर्या 2 में सुष्मिता एकदम फाइटर की तरह नज़र आती हैं। इस में सुष्मिता अपने फुल एक्टिंग मूड में हैं और कहती हैं कि जो परिवार मेरी मजबूरी है वही परिवार मेरी ताकत भी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह इनके हस्बैंड की कोई मर्डर से पहले की वीडियो देखती हैं और इसके बाद बदला लेती हैं।
आर्या सीजन 2 कास्ट में कौन कौन है?
आर्या सीरीज में मेन फोकस सुष्मिता सेन पर है। सुष्मिता के अलावा, जरूरी कास्ट मेंबर्स हैं, चंद्रचूर सिंह, सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया, एलेक्स ओनेल, नमित दास, मनीष चौधरी, वीरेन वज़ीरानी, वर्ति वघानी और प्रत्यक्ष पंवार हैं।
सुष्मिता सेन ने फरवरी में दूसरे सीजन की घोषणा की थी। उसने अपनी आंखों की एक तस्वीर ट्विटर पर डाली थी और लिखा था, “वह एक तूफान को आते हुए देखती है … आईने में !!! # आर्या # सीजन 2” आपकी इच्छा हमारी आज्ञा है “आई लव यू दोस्तों !!!