Advertisment

Covid-19 Booster Dose: हमें कविड-19 वैक्सीन का कौन सा बूस्टर डोज़ दिया जाएगा?

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Covid-19 Booster Dose: 24 दिसंबर को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने ओमिक्रोन को लेकर कई बड़े फैसले किए थे। इन में से एक फैसला था बूस्टर डोज़ को लेकर। सभी सीनियर सिटीजन, हैल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज़ दिए जाएंगे। लेकिन सरकार ने अभी यह नहीं बताया है कि कौनसी वैक्सीन तीसरा डोज़ यानि वैक्सीन के तौर पर दी जाएगी।

हमें कविड-19 वैक्सीन का कौन सा बूस्टर डोज़ दिया जाएगा?

हेल्थ मिनिस्ट्री ने ऐसा भी कहा है कि वैक्सीन की कोई मिक्सिंग वगेरा नहीं की जाएगी और जो पहले और दूसरे डोज़ में दी गयी थी वही तीसरे डोज़ में दी जाएगी। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने एक सरप्राइज दिया था और सभी से बात करने के लिए लाइव आये थे। इन्होंने बताया था कि सभी हेल्थकेयर वर्कर्स और जो 60 से ऊपर के हैं उनको यह प्रीकॉशन डोज़ दिया जायेगा। नेशनल मिनिस्ट्री के चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर का कहना है कि जिन लोगों को कोविद-19 के दूसरे डोज़ के 9 महीने हो चुके हैं वो यह प्रीकॉशन डोज़ ले सकते हैं। 

Advertisment

बच्चों को कौन सी वैक्सीन दी जाएगी?

प्राइम मिनिस्टर ने यह भी कहा था, कि 15-18 ऐज ग्रुप के बच्चों को 3 जनवरी से कोविड के टीके का पहला दौर मिल सकता है। प्रधान मंत्री, जिन्होंने फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स के साथ-साथ 60 से अधिक लोगों के लिए “प्रीकॉशन्स” या बूस्टर शॉट्स की घोषणा की, और कहा, कि बच्चों को वैक्सीनेशन कुछ अन्य देशों ने पहले ही किया है। यह स्कूलों और छात्रों को सामान्य स्थिति में लौटने में मदद करेगा।

बच्चों को दो शॉट्स में से एक के साथ टीका लगाया जाएगा – या तो भारत बायोटेक की डबल-डोज़ कोवैक्सिन या ज़ायडस कैडिला की तीन-डोज़ ZyCoV-D, दोनों को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी दे दी गई है। आज 31 दिसंबर को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 1200 के पार हो गए हैं। एक दिन के अंदर 309 केसेस दर्ज किए गए हैं। यह अभी तक के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आने वाला दिन रहा है। यह अब 23 स्टेट और यूनियन टेरिटरीज में फैल चुका है।

Advertisment

सेहत
Advertisment