Advertisment

आपातकालीन परिस्तिथि के लिए भारत में कौन सी वैक्सीन चुनी गयी है ?

author-image
Swati Bundela
New Update
आपातकालीन परिस्तिथि के लिए भारत में वैक्सीन - भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में कोविद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। सभी लोग फिर से आए कोरोना और वक्सीनशन को लेकर घबराए हुए हैं। अभी हाल में ही सभी जगह ये अफवाह भी चल रही है कि भारत में बनी कोविशिल्ड वैक्सीन और कोवाक्सिन वैक्सीन से सभी को रिएक्शन हो रहा है और ब्लड क्लॉट जैसी समस्या हो रही है। ऐसे में भारत ने
Advertisment
रूस द्वारा विकसित COVID-19 के खिलाफ स्पुतनिक वी वैक्सीन को अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित और मंजूरी दे दी गई है। वैक्सीन को 11 अप्रैल को DCGI द्वारा अनुमोदित किया गया था और भारत स्पुतनिक वी को मंजूरी देने वाला 60 वां देश है।

वैक्सीन के बारे में 10 बातें -

Advertisment


1. स्पुतनिक वी वैक्सीन गमालीस नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ एपिडेमियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी, मॉस्को द्वारा बनाई गयी है।

Advertisment


2. स्पुतनिक वी वैक्सीन बनते समय लोगों ने इसकी बहुत निंदा की थी क्योंकि कंपनी इसकी मेकिंग की प्रोसेस सभी के साथ साँझा नहीं कर रही थी पर इसके रिजल्ट बहुत अच्छे देखे गए हैं।



3.स्पुतनिक वी भारत में कोविशिल्ड वैक्सीन और कोवाक्सिन वैक्सीन के बाद आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित होने वाला तीसरा टीका है।
Advertisment




4. स्पुतनिक वी वैक्सीन कहां बनी है ? ये  डॉक्टर रेड्डी लेबोरेटरी में बनाई गयी है।

Advertisment


5. डॉक्टर रेड्डी लेबोरेटरी एक हैदराबाद से जुडी लेबोरेटरी है और रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट के साथ पार्टनरशिप में वैक्सीन तैयार की गयी है।



6. वैक्सीन का अभी तीसरा ट्रायल इंडिया में ही चल रहा है ।
Advertisment




7. ये वैक्सीन सभी उम्र के लोगों के लिए कार्यगर है और 60 साल से ऊपर के उम्र के लोग तक लगा सकते हैं।

Advertisment


8. द लांसेट की एक रिपोर्ट के मुताबित स्पुतनिक सभी वैक्सीनों में से सबसे ज्यादा असरदार है और ये 91 प्रतिशत प्रभावित है।



9. इसके दोनों शॉट्स में 21 दिन का अंतर होना जरुरी है।



10. इस स्पुतनिक वैक्सीन की स्टडी में भी पाया गया है कि इसको लेने से कोई भी एलर्जी वगेरा नहीं हुई है और देखी गयी है।
सेहत
Advertisment