Advertisment

आरती साहू कौन हैं? मध्य प्रदेश के छतरपुर मंदिर की वीडियो हो रही वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update
पुलिस ने संडे को एक केस रजिस्टर किया है जिस में एक महिला ने मंदिर के बाहर डांस किया और उसकी वीडियो वायरल हो गयी। यह मामला मध्य प्रदेश के
Advertisment
छत्तरपुर का है और बजरंग दल के लीडर ने लड़की के खिलाफ कम्प्लेन फाइल की थी।

आरती साहू कौन हैं?

Advertisment

1. आरती साहू की की फैन फॉलोविंग अच्छी है और इसके इंस्टाग्राम पर भी 25 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

2. यहीं पर यह अपनी ज्यादातर कंट्रोवर्सिअल वीडियोस पोस्ट करती हैं।
Advertisment


3. इस लड़की का नाम आरती साहू है और इसके खिलाफ धारा IPC सेक्शन 298 लगायी गयी है। इस लड़की के खिलाफ कम्प्लेन फाइल करने वाले का नाम सुरेंद्र शिवहरे है और यह बजरंग दल के लीडर हैं।
Advertisment

4. छतरपुर के सब डिविशनल अफसर ऑफ़ पुलिस शशांक ने कहा है कि इस तरीके की वीडियो बनाकर आरती ने सभी की भावनाओं को ठेस पहुचायी है।

5. लड़की ने अपने इंस्टाग्रम के अकाउंट से भी यह वीडियोस हटा दिए हैं और इसने दो बॉलीवुड गानों पर डांस किया था। एक कॉक्टेल मूवी के दाये लगे कभी बाये लगे पर और एक वेलकम टू करांची फिल्म के मेरी शाम अवध से आयी हूँ।
Advertisment


6. वीडियो के वायरल होने के बाद और पुलिस के स्टेटमेंट के बाद लड़की ने सभी से माफ़ी भी मांगी है।
Advertisment

7. आरती ने कहा " मेरी इंटेंशन किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था और में सभी से माफ़ी मांगती हूँ जिनकी रिलीजियस सेंटीमेंट्स को हर्ट हुआ है।

8. इस लड़की ने डांस भी एकदम मंदिर के गेट ले सामने किया था जो कि देखने में बहुत अश्लील लग रहा था।
सोसाइटी
Advertisment