ऐश्वर्या राय की हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानिए कौन है ये लड़की

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

क्या आपने इंटरनेट पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की जुड़वाँ बहन को देखा है ? आशिता सिंह राठौर (Aashita Singh Rarhore) जो हूँबहू ऐश्वर्या राय की तरह दिखती है ,इंटेरटनेट पर खूब वायरल हो रही है। आशिता का इंस्टाग्राम पेज उनकी वीडियो और तस्वीरों से भरा है, जिसमे वह ऐश्वर्या राय की फिल्मों के डायलॉग ,और गानों पर लिप-सिंक करती नज़र आती है। आशिता सिंह कौन है

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानिए आशिता सिंह कौन है ?

कुछ ही वक़्त में इंस्टाग्राम पर आशिता सिंह राठौर के 23 हज़ार से अधिक फॉलोवर्स है। आशिता की ऐश की तरह ही नीली आंखे, बाल और एक्सप्रेशन भी है और फैन्स आशिता को ऐश्वर्या की डुप्लीकेट कहकर अपना प्यार दिखा रहे हैं।

Advertisment

आशिता को अक्सर सलमान खान के हमशक्ल विक्रम सिंह राजपूत के साथ रील डुएट भी बनाती हैं। हाल ही में, उन्होंने मैंने प्यार किया के गाने आजा शाम होने आई को रीक्रिएट किया। उनके फॉलोअर्स ने कमेंट सेक्शन में उनकी खूब तारीफें की। "वाह कहेंगे ऐश्वर्या राय और सलमान खान," एक ने लिखा। एक अन्य यूजर ने लिखा, "सलमान खान और ऐश्वर्या राय को एक साथ देखने का मेरा सपना आखिरकार पूरा हो गया है। कृपया हम दिल दे चुके सनम का एक वीडियो बनाएं।"

यहाँ देखे आशिता सिंह की वीडियो :

ऐश्वर्या राय आखिरी बार फन्ने खां में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अनिल कपूर और राजकुमार राव भी लीड रोल में दिखाई दिए थे। उनकी अगली रिलीज मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन होगी। आशिता सिंह कौन है

Advertisment

 


एंटरटेनमेंट