Advertisment

भाविना पटेल कौन हैं? व्हीलचेयर पर बैठ किया देश का नाम रोशन

author image
Swati Bundela
27 Aug 2021
भाविना पटेल कौन हैं? व्हीलचेयर पर बैठ किया देश का नाम रोशन



Advertisment

भाविना पटेल 34 वर्षीय भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी है जो अहमदाबाद की है।भाविना का पूरा नाम भावीनाबेन पटेल है। भाविना एक टेबल टेनिस खिलाड़ी है जो टोक्यो में चल रहे पैरा ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। भाविना ने ब्राजीलियन पेडलर जॉयस दे ओलिवेरा को हराया जिसके पहले उन्होंने ब्रिटेन खिलाड़ी मेगन शैकल्टन को 16 के राउंड में हराया।

भाविना ने टेबल टेनिस को एक शौक के तरह चुना था लेकिन उनकी मेहनत ने आज उन्हे सबसे अच्छी टेबल टेनिस खिलाड़ी घोषित किया है। भाविना ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते है जिसके वजह से देश अनवर गर्व करता है। 2011 में जो थाईलैंड में टेबल टेनिस चैंपियनशिप हुई थी उसमे भाविना ने सिल्वर मेडल हासिल कर वो दुनिया की दूसरे स्थान की टेबल टेनिस खिलाड़ी बन चुकी थी।

2013 के अक्टूबर में बीजिंग में हुए एशियन पैराओलिंपिक में वूमेंस सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने 2017 के अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन एशियन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप जो की बेजिनेग ने आयोजित किया था उसमे ब्रोंज मेडल जीता था।

Advertisment

भाविना के कोच लालन दोषी है और इसके साथ उनके उम्दा खिलाड़ी होने के पीछे उनकी ऑफिशियल कोच तेजलबेन लाखिया का भी हाथ है।एक अपंग महिला को समाज में कोई स्थान नहीं दिया जाता। लेकिन भाविना पटेल के मेहनत और लगन ने उन्हें आज भारत की एक अच्छी खिलाड़ी बनाया है। उनके इस मेहनत और लगन के लिए आज देश भाविना पर गर्व करता हैं।

भारत ने पैरा ओलिंपिक में सबसे पहला मेडल 1972 में हासिल किया था जो हाइडलबेर्ग में हुआ था। मुरलिकांत पेटकर ने पैरा ओलिंपिक में मेंस 50m फ्रीस्टाइल स्विमिंग में सुवर्णा पदक जीता था।



/wp:tadv/classic-paragraph
Advertisment
Advertisment