New Update
तस्वीर शेयर की है जिसमें वह कैटरीना के साथ नजर आ रही हैं। इस वर्ष 16 जुलाई को कैटरीना कैफ 38 साल की हो गई। फोटो में कैटरीना का आधा चेहरा दिख रहा हैं जबकि इसाबेल बैकग्राउंड में थोड़ी धुंधली नज़र आ रही है। बहनें कैमरे पर मुस्कुराती हुई और बाल हवा में लहराते हुए नज़र आ रही है। इसाबेल ने फोटो को कैप्शन दिया, "Got your back. Happiest of Birthdays Katrina Kaif. Always."
इसाबेल कैफ कौन है ? कैटरीना की सबसे छोटी बहन के बारे में जानिए ये 7 बातें
- इसाबेल कैफ (Isabelle kaif) कैटरीना कैफ की सबसे छोटी बहन है। कैटरीना की ही तरह, इसाबेल को भी सलमान खान लॉन्च करेंगे फिल्म ‘ क्वाथा ‘ से । इस फिल्म में इजाबेल सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म के हीरो का रोल एक आर्मी ऑफिसर का रहेगा। इस फिल्म की शूटिंग की शुरूआत अभी नही हुई है।
- 20 नवंबर को, इजाबेल कैफ ने अपना पहला गाना रिलीज़ किया था। गाने को कम्पोज्ड और परफोर्म दीप मनी (Deep money ) ने किया था। सॉग का टाइटल ‘ माशाल्लाह’ है जिसमें इजाबेल काफी सुन्दर लग रही थी।
- इसाबेल कैफ, कैफ भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उन्होने अपना कॉलेज सैन फ्रांसिस्को में एलिएंट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से किया। (Alliant International University, San Francisco.)
- उन्होंने 2014 में ‘डॉ कैबी (Dr. Cabbie)’ नामक एक फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें कुणाल नय्यर, विनय विरमानी, और एड्रिएन पलिकी ने भी एक्ट किया था।
- इजाबेल खासतौर पर डान्सिंग का शौक रखती है।
- उन्होंने 14 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और फैशन इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया।
- बॉलीवुड में उनकी बड़ी बहन की सफलता ने उन्हें थिएटर करने के लिए प्रेरित किया और इसके साथ ही वो एक थिएटर प्रोडक्शन कंपनी की को-प्रोडूसर भी है।