Lin Laishram कौन है? मणिपुरी एक्ट्रेस जिन्होंने बॉलीवुड में नॉर्थ ईस्ट कास्टिंग पर सवाल उठाये

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

एक्टर – मॉडल लिन लैशराम के प्रियंका की मैरीकॉम् पर सवाल


लिन लैशराम ने हाल ही में फिल्म मैरीकॉम में कास्टिंग प्रोसेस के दौरान भेदभाव पर अपने विचार रखते हुए फिल्म की कहानी और प्रियंका चोपड़ा पर सवाल उठाए।
Advertisment

मॉडल और एक्टर लेन लैश्रम जो मणिपुर से है उन्होंने कहा, “2014 में फिल्म मैरीकॉम की कास्टिंग के दौरान उन्होंने भेदभाव सहा। उन्होंने कहा प्रियंका चोपड़ा जोनस जिन्होंने फिल्में मुख्य किरदार निभाया था ने काफी मेहनत की थी। लेकिन अगर वह लड़की मणिपुर या नॉर्थ ईस्ट से भी हो सकती थी और फिल्म में अच्छे से किरदार निभा सकती थी।”

लिन लैशराम कौन हैं?

Advertisment


  • 2008 में, लैशराम ने मिस नॉर्थईस्ट पेजेंट में मणिपुर को रिप्रेजेंट किया और उसमे वह फर्स्ट रनरअप थी।

  • वह एक मॉडल के रूप में काम करते हुए न्यूयॉर्क स्टेला एडलर स्कूल में एक्टिंग सीखने के लिए चली गईं।

  • उन्होंने 2007 में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत की।

  • लैशराम ने 2014 में ओमंग कुमार द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म मैरी कॉम में बेम बेम के रूप में नज़र आयी थी। फिल्म को Best Popular Film Providing Wholesome entertainment के लिए नेशनल अवार्ड मिला था।

  • लिन लैशराम ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कास्टिंग पर सवाल उठाया है। लिन लैशराम ने कहा है कि 'द फैमिली मैन 2' में साउथ के ऐक्‍टर्स काम कर सकते हैं तो 'मैरी कॉम' में प्रियंका चोपड़ा की जगह नॉर्थ ईस्ट की लड़की को क्यों नहीं लिया गया?

  • लैशराम ने एक्सोन और रंगून जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।


 
एंटरटेनमेंट