मूस जट्टाना कौन है ? Big Boss OTT में अपनी Sexuality बताने को लेकर सुर्खियों में आई ये इन्फ्लुएंसर

author-image
Swati Bundela
New Update


मूस जट्टाना कौन है ?  सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वर्तमान में बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) शो में नज़र आ रही है। शो शुरू होने के कुछ समय बाद ही जट्टाना अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में खुलकर बात करती नजर आईं। मूस जट्टाना कौन है

Advertisment

एक अन्य कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल से बात करते हुए जट्टाना ने कहा कि वह लड़कों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं लेकिन उनके लिए लड़कियों से कनेक्शन ज्यादा जरूरी है। जट्टाना खुदको bisexual समझती है। उन्होंने शो में कहा कि अगर वह किसी लड़की के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बनाती है तो वह उस लड़की से शादी करना चाहेगी।

मूस जट्टाना कौन है ? (Who is Moose Jattana)

- मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana) उर्फ ​​मूस जट्टाना मोहाली, चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पढ़ाई की है।

- 20 वर्षीया जट्टाना इंस्टाग्राम पर पंजाबी-ऑस्ट्रेलियाई इन्फ्लुएंसर के रूप में लोकप्रिय हैं। वह टिक-टॉक पर भी एक्टिव हैं।

Advertisment

- उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपने बायो में, जट्टाना ने लिखा है, “अभी तो हमे और ज़लील होना है”।

- अपनी सोशल मीडिया कंटेंट के माध्यम से, जट्टाना ने लोगों से अपने सपनों को पूरा करने, समलैंगिकता (homosexuality) और महानगरीय शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात करने का आग्रह किया।

- SheThePeople के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि नारीवाद के दो तत्व हैं। एक पर्सनल है और दूसरा नारीवादी आंदोलन को लेकर ब्रॉडर आईडिया है।

Advertisment

ये भी पढ़े : Who is Tara Ghahremani? संतूर पर राष्ट्रगान बजाकर 12 साल की ईरानी लड़की ने जीता भारतीयों का दिल


एंटरटेनमेंट