निया शर्मा कौन है? मिलिए Big Boss OTT की वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट से

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

निया शर्मा कौन है? टेलीविज़न की ये एक्ट्रेस अभी बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आने के लिए चर्चे में है। सोशल मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक़ अभिनेत्री करण जौहर द्वारा होस्ट किये जा रहे शो बिग बॉस ओटीटी के घर में 1 सितम्बर को एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इंटाग्राम पोस्ट के ज़रिये निया शर्मा ने बिग बॉस में आने की खबर की ओर किया इशारा

निया शर्मा (Nia Sharma) ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिये 1 सितंबर को शो में आने की उम्मीद पेश की है। इस वीकेंड के वार पर शो के होस्ट करण जोहर ने शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री की ओर इशारा किया था। वही आज निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा "चलो कुछ तूफानी करते हैं। बीबी ओटीटी 1 सितंबर को।" यहाँ देखे उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट।

Advertisment

निया शर्मा कौन है?



  • निया शर्मा मशहूर टेलीविज़न एक्ट्रेस है। यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इनके इंस्टाग्राम पर छह मिलियन फॉलोअर्स है।

  • शर्मा ने काली के साथ अपनी एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी। अभिनेत्री ने जमाई राजा और इश्क में मरजावां सहित कई फिक्शन शो में भी अभिनय किया है।

  • टेलीविज़न एक्ट्रेस निया शर्मा आखिरी बार छोटे परदे पर जमाई 2.0 सीजन 2 में रवि दुबे के ऑपोज़िट नज़र आई थी। यह शो टेलीविजन शो जमाई राजा का स्पिन-ऑफ था।

  • शर्मा ने टेलीविज़न शो एक हज़ारों में मेरी बहना है और एकता कपूर की नागिन 4 से प्रसिद्धि हासिल की थी।

  • शर्मा रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की विजेता भी है इसके अलावा उनकी हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज़ हुई है।

Advertisment

 


Advertisment



एंटरटेनमेंट