रेवथी पिल्लई कौन हैं? जानिये कोटा फैक्ट्री में वर्तिका रतावल का रोल निभाने वाली यंग एक्ट्रेस के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update


रेवथी पिल्लई कौन हैं? आज ही OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर कोटा फैक्ट्री सीजन 2 रिलीज़ हुई है। इंजीनयरिंग स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी पर आधारित इस वेब सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा था। यही नहीं जबसे दूसरे सीजन का टीज़र आया था तभी से ही फैंस बेसब्री से नए सीजन के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे। दरअसल फैंस को शो से काफी उम्मीदे है।

Advertisment

नए सीज़न के कलाकारों में पहले सीज़न के जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रेवथी पिल्लई, अहसास चन्ना, आलम खान फिर से नज़र आ रहे है। 19 वर्षीय रेवथी पिल्लई (Revathi Pillai) ने कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज से खूब प्रसिद्धि हासिल की है।

रेवथी पिल्लई कौन हैं?

- यंग एक्ट्रेस रेवथी पिल्लई का जन्म ठाणे में हुआ था और उन्होंने डीएवी ठाणे में पढ़ाई की थी। वह शीजा और मनोज पिल्लई की इकलौती संतान हैं।

- रेवथी को उसके दोस्त और परिवार प्यार से रेवु बुलाते हैं।

- फिलाहल इंस्टाग्राम पर उनके 17.2k फॉलोअर्स है।

- पिल्लई एक डॉग लवर है, जो एक्टिंग में नहीं बल्कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहती थी।

Advertisment

- पिल्लई ने अपनी एक्टिंग करिअर की शुरुआत 2018 में TVF के शो ये मेरी फॅमिली (Yeh Meri Family) से की थी।शो में उन्होंने विध्या का किरदार निभाया था।

- लेकिन 19 वर्षीय एक्ट्रेस को असली प्रसिद्धि वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री  से मिली है। पहले सीजन में उन्होंने वर्तिका रातावल (Vartika Ratawal) का किरदार निभाया था। इसी वजह से रेवथी को दर्शक आज भी वर्तिका के नाम से जानते हैं|

- वह स्पेशल ऑप्स और द इंटर्न में भी नज़र आ चुकी हैं।

- वेब सीरीज के अलावा एक्ट्रेस ने कई शॉर्ट फिल्मो में भी काम किया है। जिसमें filtercopy की Neighborhood Romance, When Your Younger Sibling Is Excited For Diwali, School Best Friends During Lockdown ,Girliyapa का Girls in a College Fest, Alright का Maths Ka Phobia, RVCJ Media का When Your Best Friend Is A Topper जैसे नाम शामिल है।

Advertisment

एंटरटेनमेंट