Advertisment

सविता बजाज कौन है ? 90 के दशक की ये मशहूर अभिनेत्री हुई पाई-पाई को मोहताज

author image
Swati Bundela
14 Jul 2021
सविता बजाज कौन है ? 90 के दशक की ये मशहूर अभिनेत्री हुई पाई-पाई को मोहताज
सविता बजाज कौन है? टीवी ऐक्ट्रेस शगुफ्ता अली के बाद अब सीनियर अभिनेत्री सविता बजाज (Savita Bajaj) ने आर्थिक तंगी और बीमारी को लेकर अपना दर्द बयां किया है। सविता बजाज ने अपनी हालिया स्थिति बताते हुए लोगों से आर्थिक मदद मांगी है और कहा है कि उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है।

Advertisment

सविता बजाज कौन है ? 90 के दशक की ये मशहूर अभिनेत्री हुई पाई-पाई को मोहताज





  1. 79 वर्ष की सविता बजाज ने 50 से भी अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है।


  2. उनकी मशहूर फिल्में जिनमें निशांत, नजराना और बेटा हो तो ऐसा शामिल हैं। सके अलावा उनको कुछ टीवी शो जैसे नुक्कड़, मायका और कवच में भी देखा गया था।


  3. सविता प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) की पूर्व छात्र भी रह चुकी हैं।


  4. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, सविता बजाज ने कहा, “मेरी बचत ख़तम हो गई है। मैंने अपना सारा पैसा अपने खराब स्वास्थ्य पर खर्च कर दिया है। मुझे सांस लेने में गंभीर समस्या हो गई है और मुझे नहीं पता कि मैं अब इसे कैसे मैनेज करूंगी।”


  5. 3 महीने पहले अभिनेत्री को कोरोना भी हुआ था। तब वह 22 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थी। सविता बजाज को जब हाल ही सांस लेने में तकलीफ हुई तो दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


  6. लगभग 25 साल पहले, सविता ने अपने होमटाउन दिल्ली वापस जाने का फैसला किया था, लेकिन उनके परिवार में कोई भी उन्हें नहीं रखना चाहता था।


  7. सविता बजाज के पास इलाज के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं। उन्हें फ़िलहाल राइटर्स असोसिएशन और CINTAA (सिने ऐंड टेलिविजन आर्टिस्ट असोसिएशन) की तरफ से पैसे मिल रहे है। सविता बजाज को राइटर्स असोसिएशन से 2 हजार तो CINTAA की तरफ से 5 हजार रुपये मिलते हैं।


  8. सविता ने मिल रही मदद को लेकर कहा "आज, मैं अपने खराब स्वास्थ्य के कारण काम करने की स्थिति में नहीं हूँ। काम फिर से शुरू करने के बाद मेरा पूरा इरादा है कि मैं पैसे वापस कर दूं, लेकिन अभी, मैं अपने खराब स्वास्थ्य के कारण काम करने की स्थिति में नहीं हूं।"


  9. अभिनेत्री चाहती हैं कि कोई उनके जैसे सीनियर कलाकारों के लिए ओल्ड एज होम बनाए। वह बोलीं, 'इतने सालों तक काम करने के बाद भी मुंबई में मेरा अपना कोई घर नहीं है। मैं चाहती हूं कि कोई मेरे जैसे उन सीनियर ऐक्टरों के लिए ओल्ड एज होम बनाए जो खुद पर ही निर्भर हैं। उन्हें देखने वाला कोई नहीं।'


  10. "मैं मलाड में एक कमरे और रसोई में किराए पर रहती हूं। मैं किराए के रूप में `7,000 का भुगतान करती हूं। मैं पैसे नहीं माँगना चाहती थी, लेकिन अब मेरे लिए इसे संभालना मुश्किल होने वाला है”, सविता बजाज ने कहा।


Advertisment
Advertisment