Advertisment

श्रीना कुरानी कौन है ? इस भारतीय - अमेरिकन एंटरप्रेन्योर के बारे में जानें ज़रूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

भारतीय इमीग्रेंट परिवार में पैदा हुई श्रीना कुरानी जल्द ही नवंबर 2022 के इलेक्शंस में 15 रिपब्लिकन इनकंबेंट कैन कलवर्ट को चैलेंज करेंगी।

कौन है श्रीना कुरानी ?

एक भारतीय अमेरिकन एंटरप्रेन्योर और इंजीनियर ने अनाउंस किया कि वह यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए कैलिफ़ोर्निया में एक कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़ेंगी।

Advertisment

श्रीना कुरानी जो कि रिवरसाइड में एक भारतीय इमीग्रांट परिवार मैं पैदा हुई है जल्द ही नवंबर 2022 के इलेक्शन में 15 रिपब्लिकन इनकंबेंट्स कैन कलवर्ट को चुनौती देंगी।

श्रीना कुरानी ने गुरुवार को कहा, " मैं C4-42 के लिए कांग्रेस में काम कर रही हुं क्योंकि यह समय फैक्ट बेस्ड सॉल्यूशंस ढूंढने के लिए है और उन पर एक्शन लेने के लिए है।

"पहली अमेरिकन जनरेशन होने के नाते मेरे परिवार ने रिवर साइड में बहुत मेहनत करके एक टूल सप्लाई बिजनेस खड़ा किया है। मेरे परिवार ने 10 सालों से एक भी दिन की छुट्टी नहीं की है लेकिन उस समय जैसी समस्या भी इस समय में बहुत कम दिखती है। हमारे आसपास हजारों लोग हैं जिनसे नए अवसर बहुत दूर है जबकि वॉशिंगटन के पॉलीटिशियंस जैसे कैन कन्वर्ट अपनी, अपनी पॉलिटिकल पार्टी और अपने ही कोरोपोरेट डोनर की मदद करने में लगे हुए हैं।", श्रीना ने कहा

Advertisment

मिस कुरानी ने खुद को एक इंजीनियर, एंटरप्रेन्योरऔर फैक्ट बेस्ट प्रॉब्लम सॉल्व ना कि एक पॉलीटिशियन के तौर पर डिस्क्राइब किया है।

वॉशिंगटन को देना चाहती हैं अच्छी सुविधाएं

" मैंने अपने करियर में ऐसे बिजनेस बिल्ड करने में समय बिताया है जो वेस्ट जॉब्स को कम करता है और अच्छी जॉब को बाहर निकालता है। मैं कांग्रेस में काम कर रही हूं क्योंकि मुझे वॉशिंगटन में चीजों को अच्छा करना है और एक इनलैंड एंपायर करना है जहां पर लोग खुद को सेफ महसूस करें, हेल्दी महसूस करें और उनके पास अच्छी जॉब्स में जाने के लिए अवसर हो। ", श्रीना ने बताया।

Advertisment

केन कलवर्ट पर बयान देते हुए श्रीना ने कहा कि कैन कन्वर्ट वाशिंगटन में लगभग 30 सालों से सत्ता में हैं और हमेशा उन्होंने लोगों की इंटरेस्ट के खिलाफ ही सब कुछ किया है अब समय नई अप्रोच का है।

कुरानी का करियर

अगर बात करें कुरानी के करियर की तो कुरानी ने ला सिएरा हाई स्कूल से 16 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की थी और अपनी डिग्री मैकेनिकल इंजीनियरिंग में यूसी रिवरसाइड से प्राप्त की थी।

Advertisment

उन्होंने ऐसी कंपनियां शुरू करने पर काम किया जो पीने और खाने के लिए सस्टेनेबल सॉल्यूशंस देते हो और साथ में एक अच्छा स्टार्टअप भी शुरू करने के लिए एक एडवाइजर के तौर पर भी काम किया।

वर्तमान समय में चार भारतीय-अमेरिकंस हैं जो हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में है जिनका नाम है प्रमिला जयपाल, डॉक्टर एमी बेरा, रोकना और राजा कृष्णमूर्ति।


News
Advertisment