/hindi/media/post_banners/SAw6cklDF2lPrfgNdpoc.jpg)
स्नेहा जैन एक पॉपुलर टेलीविज़न एक्टर हैं। यह साथ निभाया साथिया में इनके गहना के रोल के लिए जानी जाती हैं। कास्टिंग काउच मतलब होता है किसी भी एक्टर से सब कोई उसका काम करने के लिए जैसे मूवी में लाना या कोई प्रोजेक्ट देने के लिए उनका सेक्सुअली फायदा उठाता है।
स्नेहा ने बताया कि एक बार साउथ के एक इंडियन डायरेक्टर ने इनको एक कॉलेज स्टूडेंट्स के ऊपर की फिल्म ऑफर की थी। इनको इस फिल्म के लिए हैदराबाद बुलाया गया था डायरेक्टर और प्रोडूसर से मिलने। वहां जाकर इनको बताया गया कि इनको फिल्म सिर्फ एक ही कंडीशन पर मिलेगी जब वो डायरेक्टर के साथ कोम्प्रोमाईज़ करेंगी। ऐसा सब कुछ जानने के बाद से स्नेहा ने इस फिल्म के लिए साफ़ मन कर दिया था और कह दिया था कि उनको इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना है।
स्नेहा जैन कौन हैं?
1. स्नेहा मुंबई में ही पैदा हुई और वहीँ इनकी परवरिश हुई है।
2. स्नेहा इंस्टाग्राम अपर भी बहुत फेमस हैं और इनकी बायो में लिखा है "मैं वो हूँ जिसको में ढूढ़ रही हूँ" इनके फॉलोवर्स भी 100 k के आस पास हैं।
3. यह अभी साथ निभाना साथिया 2 सीरियल में काम कर रही हैं और गहना का रोल प्ले कर रही हैं।
4. इन्होंने इससे पहले कई गुजराती टेलीविज़न और थिएटर शोज भी किये हैं।
5. इनका मन्ना है कि एक एक्टर की कोई बॉउंड्रीज़ नहीं होनी चाहिए। इन्होंने कहा था कि इनको कभी भी कोई बोल्ड और सेक्सी सन करने में दिक्कत नहीं है और यह उसे कम्फर्टेबली कर सकती हैं।
6. इनका कहना है कि अगर इन्हें कोई किसिंग सीन दिया जाता है तो यह उसे आसानी से कर लेंगी। इनका कहना है कि इनके घर में भी सब खुले विचारों के हैं और किसी को कोई अप्पत्ति नहीं होगी।
7. इन्होंने क्राइम पेट्रोल के भी कई एपिसोड्स में काम किया है।