गर्मियों में कूलर की हवा क्यों अच्छी होती है ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. नेचुरल हवा मिलती रहती है


कूलर में सोने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप एक कमरे में बंद नहीं होते हैं और आपको बाहर की ताज़ा हवा भी मिलती रहती है। इतना ही नहीं कूलर आपके फेफड़ों को भी मजबूत रखता है क्योंकि आपको सही मात्रा में बाहर की हवा मिलती रहती है।
Advertisment

2. क्या कूलर से बीमार कम होते हैं ?


अक्सर लोग गर्मियों में ऐसी में घंटों रहते हैं और अगर उसके बाद वो सीधा धूप में निकल जाते हैं तो वो बीमार पड़ जाते हैं। इसलिए आप ध्यान दें कि धूप से ठण्ड और ठन्डे से सीधा धूप में न जाएं। इस मामले में कूलर बहुत सही रहता है क्योंकि वो हमारे शरीर को अंदर से ठंडक पहुँचता है।
Advertisment

3. गर्मियों में कूलर बजट फ्रेंडली होता है


Advertisment
कूलर एक ऐसी चीज़ है जो सभी आसानी से खरीद सकते हैं। इसका बिजली बिल भी ऐसी के मुकाबले बहुत कम ही आता है। इस से आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है और आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होता है। इसको आप आसानी से घर के किसी भी कमरे में लेजा भी सकते हैं। ऐसी में ऐसा नहीं हों पाता है अगर एक बार आपका ऐसी कहीं लग जाए तो फिर उसको दूसरी जगह फिट करवाने में बहुत मेहनत लगती है।

क्यों AC से बेहतर होता है कूलर ?

Advertisment

AC में रहने से हमारा शरीर बहुत आलसी हो जाता है और मोटापा भी जल्दी बड़ जाता है। इसकी आदत अगर आपको एक बार हो जाए तो उसके बाद आप कूलर में नहीं रह सकते और आप हर जगह AC ही ढूंढ़ते हैं। इस से आपकी नींद पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
सेहत