Advertisment

गर्मियों में हाइड्रेटेड रहना क्यों होता है जरुरी ?

author-image
Swati Bundela
New Update
पसीना ज्यादा निकलता है इसलिए हमारे शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए पानी पीते रहना चाहिए। गर्मी के मौसम में अक्सर होने वाली बीमारियों का कारण डिहाइड्रेशन मतलब पानी की कमी ही होता है। हाइड्रेटेड रहने के कई और फायदे भी हैं इसलिए आज हम आपको बताएंगे गर्मियों में हाइड्रेटेड रहना क्यों होता है जरुरी -
Advertisment


1. गर्मी में ठंडक बनाए रहने के लिए


Advertisment
पानी एक ऐसी चीज़ है जिसे आप किसी भी चीज़ के साथ मिलाकर पी सकते हैं। जैसे कि नींबू में , जलजीरा में , शहद में , रुआवज़ा में। इस से आपको बहुत कम समय में ठंडक मिल जाती है।

2. बीमारियों से बचने के लिए

Advertisment

गर्मियों में आधे से ज्यादा बीमारी पानी की कमी यानि की डिहाइड्रेशन से होती हैं। इस लिए अपने साथ एक बोतल रखें और पानी पीते रहें। हम जितना पानी पीते हैं उतनी ही बीमारियां बाथरुम के ज़रिए हमारे शरीर से निकलती जाती है। पानी पीने से हाई ब्लड प्रेशर और किडनी सम्बन्धी समस्याओं से भी आराम मिलता है।

3. एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए ?

Advertisment

आपने हमेशा कहते सुना होगा कि एक इंसान को दिन में 6 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए। लेकिन ये मात्रा कई और चीज़ों पर भी निर्भर कतरती है जैसे कि आपकी हेल्थ, हाइट , खान - पान और काम। अगर आप वर्कआउट कर रहे हैं तो आपका 2 गिलास वर्क आउट के बाद पानी पीना जरुरी है।

4. डिहाइड्रेशन से बचते हैं

Advertisment

गर्मियों में सूरज इतना ज्यादा तेज़ होता है कि डिहाइड्रेशन , चक्कर आना और शरीर में पानी कि कमी होना आम बात होती है। इसलिए अगर आप शुरुवात से ही पानी पीते रहेंगे तो आपको ऐसी कोई समस्याएं नहीं होगी।

5. मेटाबोलिज्म के लिए

Advertisment

मेटाबोलिज्म हमारे शरीर की जड़ें होती हैं। अगर आपका मेटाबोलिज्म अच्छा रहता है तो आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है। इसलिए खूब सारा पानी पिएं और तंदरुस्त रहे।
सेहत गर्मियों में हाइड्रेटेड रहना
Advertisment