New Update
1. Consent या पार्टनर की सहमति ज़रूरी:
सेक्स संबंध बिल्कुल प्यार की तरह है, इसका दो तरफा होना ज़रूरी है वरना ना आप खुश होंगे ना आपका पार्टनर इसलिए पार्टनर की सहमति का होना बहुत ज़रूरी है। सेक्स करते वक़्त अगर आपका पार्टनर आपका साथ पूरे मन से और अपनी इच्छा से देगा तो आप दोनों को ही बहुत आराम मिलेगा। अच्छे रिश्तों में सेक्स एड्यूकेशन consent को सबसे ऊपरी दर्जा देता है।
2. Virgin ना होना कोई अपवित्रता नहीं:
अक्सर लोगों का मानना होता है कि शादी से पहले सेक्स करना गलत होता है और ये आपको अपवित्र बना देता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। अपने पार्टनर की virginty को पवित्रता का सूचक ना मानें बल्कि व्यक्ति के दिल को देखें।
3. Sexual pleasure की जानकारी:
सेक्स आपको सबसे ज्यादा सुख देता है इसलिए सेक्स करने के सही तरीके आपको पता होने चाहिए जो आपको सेक्स एड्यूकेशन में सिखाया जाता है। सेक्स एड्यूकेशन आपको सिखाता है कि आप sexual desire को कैसे बढ़ा सकतें हैं और अपने पार्टनर को अति चरम सुख कैसे दे सकतें हैं।
4. सेक्स संबंधित अन्य परेशानियां:
सेक्स करते वक़्त आपको काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं आपका पार्टनर दर्द तो नहीं महसूस कर रहा या आपने सही से कंट्रासेप्टिव का इस्तेमाल किया या नहीं। साथ ही ध्यान रखिये कि unprotected सेक्स करने से आप सेक्स संबंधित बीमारियों जैसे HIV, UTI इत्यादि का भी शिकार हो सकते हैं।
5. Sexuality को समझें:
कई बार लोगों को अपनी sexuality के बारे में काफी देर में समझ आता है इसलिए यदि आपका कोई भी रिश्तेदार, दोस्त या पार्टनर अपनी sexuality के बारे में आपको बताएं तो उसको समझने की कोशिश करें व उसका साथ दें।
अच्छे रिश्तों के लिए सेक्स एड्यूकेशन (sex education for good relationships) बहुत ज़रूरी है ताकि लोग अपनी सेक्स संबंधित परेशानियों को एक दूसरे के साथ share करने में झिझके नहीं और आसानी से अपनी परेशानियों का समाधान पाएं।