Wo Ladki Hai Kahaan: तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी नजर आएंगे, वो लड़की है कहां कॉमेडी फिल्म में 

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Wo Ladki Hai Kahaan:  तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी नजर आएंगे, वो लड़की है कहां में। तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी इस कॉमेडी फिल्म से दर्शकों को हंसाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा का एक परफेक्ट मिक्सचर होगा। इस फिल्म के लिए तापसी और प्रतीक पहली बार एक जोड़ी के रूप में सामने आ रहे हैं। 

तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी की पहली झलक 

आने वाली फिल्म वो लड़की है कहां? सिद्धार्थ रॉय कपूर और जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही  है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी, मुख किरदार निभाने जा रहे हैं। प्रतीक गांधी स्कैम 1992 में अपने किरदार की वजह से काफी फेमस हुए थे। इस फिल्म की फर्स्ट लुक आज सिनेमारेयर (CinemaRare) और तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने की है। 

Advertisment

फिल्म के पोस्टर में, तापसी पन्नू एक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में नजर आ रही हैं और वो एक माप को देख रही हैं। इसके साथ ही, प्रतीक गांधी एक दूल्हे के आउटफिट में नजर आए और उन्होंने एक दूरबीन पकड़ी है लेकिन वह देख तापसी को रहे हैं। इस फिल्म तापसी एक गुमशुदा दुल्हन को धूंडने वाली हैं। 

 

https://twitter.com/CinemaRareIN/status/1460099454761988100?s=20

Advertisment

तापसी और प्रतीक का किरदार 

तापसी पन्नू ने अपने सभी किरदारों के साथ, दर्शकों को हमेशा चौका देती हैं। इस बार तापसी एक पुलिस वाली के किरदार में नजर आएंगी। एक ताकतवर पुलिस वाली के रूप में अपनी पहली कॉमेडी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इसके साथ ही प्रतीक गांधी, नवविवाहित युवा के रूप में बेहद अलग अवतार में नजर आएंगे। 

तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा था, अरशद ने मेरे लिए जो मजबूत और मनोरंजक किरदार लिखा था, वह मुझे बहुत पसंद आया। प्रोलिफिक के रूप में सिड के रूप में निर्माता के साथ साझेदारी करना रोमांचक है, साथ ही प्रतीक, जिन्होंने 1992 के घोटाले में प्रदर्शन ने मुझ पर एक अमिट छाप छोड़ी। 

Advertisment

https://twitter.com/taapsee/status/1460108173549846529?s=20

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर

वो लड़की है कहां? की डायरेक्ट करने जा रहे हैं अरशद सैयद, इसके साथ ही इस फिल्म का लेखन भी इन्होंने ही किया है। अरशद सैयद की पहली डायरेक्टोरियल डेब्यू और कहानी है, और उन्होंने कहा की, तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी जैसे शानदार कलाकार ने मेरे सिनेमा सफर को प्रॉस्पर करा। फिल्म में इनके किरदार दर्शकों को काफी हसाएंगे। इसके साथ ही इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर और जंगली पिक्चर्स। 

Advertisment

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

तापसी पन्नू के आने वाली प्रोजेक्ट्स हैं रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा, हसीना दिलरुबा, दोबारा और शाबाश मिट्ठू। इसके साथ ही प्रतीक गांधी अपने नए प्रोजेक्ट अतिथि भूतो भावा की शॉटिंग शुरू कर चुके हैं।


एंटरटेनमेंट