राजस्थान में भैंस चराने गई महिला की गला काटकर हत्या की गई। महिला के पैर काट कर उसके पायल ले गए खूनी।
महिला के पैर काटकर हत्यारे पायल चुरा कर ले गए (Woman Murdered in Rajasthan By Slitting Her Throat)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया। जयपुर के खतेपूरा में हमलावरों ने एक महिला की गला काटकर हत्या की। इस घटना के बाद यह खबर सारी जगह पहुंच गई। हत्या होने के बाद लोगों में आक्रोश पैदा हुआ और ग्रामीण धरने पर बैठ गए और शव का अंतिम संस्कार करने से भी किया इनकार।
जयपुर ग्रामीण के एसीपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि महिला पर अनजान हमलावरों ने हमला किया जब महिला भैंस चराने के लिए गई थी। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने महिला के पैर काटे और उसके पैरों से चांदी की पायल चुरा कर भाग गए। पुलिस के हिसाब से यह लूट की वारदात है। इस मामले में हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस की 30 टीमें ढूंढ रही है।
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी की राज्यसभा सदस्य किरोडीलाल मीना ने इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुकारते हुए क्विट डाला कि क्या आपको महिलाएं उत्तर प्रदेश में ही असुरक्षित लग रही है यह एक शर्मनाक बात है कि देश भर में महिला अपराध राजस्थान में सबसे ज्यादा है। मीना जी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य के मुखिया महिला सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे है।
बीजेपी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान में ऐसी घटनाएं होती रहती है लेकिन इसे छुपाया जाता है ताकि मीडिया इन मामलों तक ना पहुंचे। इस वजह से अपराधियों का हौसला बढ़ता है और उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं होता।