हमारे समाज में महिलाओं की प्रतिभा को काफी दबा कर रखा जाता है। और अगर बात कला के क्षेत्र की हो तो, यह बेहद साफ दिखता है। पर समाज की सोच के इतर दुनियाभर में कुछ ऐसे फ़ेस्टिवल मनाए जाते हैं, जिसमें केवल महिलाओं और उनकी कलाओं को सेलिब्रेट किया जाता है। आइए ऐसे ही कुछ फ़ेस्टिवल के बारे में यहाँ जानते हैं। women festival in hindi
वुमन ऑफ ड वर्ल्ड फ़ेस्टिवल (Women of The World Festival)
कब होता है - मार्च
कहाँ होता है - साउथ बैंक सेंटर, लंदन (South Bank Centre, London)
वुमन ऑफ ड वर्ल्ड फ़ेस्टिवल में दुनियाभर की औरतों को सेलिब्रेट किया जाता है। इस फ़ेस्टिवल के माध्यम से महिलाओं की सफलताओं, और मुश्किलों को हैन्डल करने के उनके तरीकों को खूब सराहा जाता है। इस फ़ेस्टिवल का हर साल कोई ना कोई टॉपिक होता है, और यह टॉपिक कभी बेहद मजेदार होता है, तो कभी बेहद संवेदनशील। इस फ़ेस्टिवल की खोज जुड केली (Jude Kelly) ने साल 2010 में की थी। women festival in hindi
टेकला फ़ेस्टिवल (Tekla Festival)
कब होता है - अप्रैल
कहाँ होता है - स्टॉकहोम , स्वीडन (Stockholm, Sweden)
टेक्नोलॉजी के फील्ड में महिलाएँ बेहद कम हैं। और इस चीज़ को गायक रॉबिन कार्लसन (Robin Carlsson) बदलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने टेकला फ़ेस्टिवल की शुरुवात की। इस फ़ेस्टिवल का पहला एडिशन 18 अप्रैल, 2015 को केटीएच में हुआ था। टेकला फ़ेस्टिवल में 11 साल से 18 साल की लड़कियां आती हैं, और उनको टेक्नोलॉजी के फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही, गाइड भी किया जाता है।
सैफो वुमन : इंटरनेशनल एरेसोस वुमन फ़ेस्टिवल (Sappho Women: International Eressos Women’s Festival)
कब होता है - सितंबर
कहाँ होता है - स्काला एरेसोस , ग्रीस (Skala Eressos, Greece)
इंटरनेशनल एरेसोस वुमन फ़ेस्टिवल महिलाओं के प्रति महिलाओं के प्रेम को सेलिब्रेट करता है। इस फ़ेस्टिवल की शुरुवात एक लोकल ट्रैवल एजेंसी सैफो ट्रैवल (Sappho Travel) ने साल 2000 में की थी। और फिर साल 2010 में यह एजेंसी गैर लाभकारी संगठन (non-profit organization) में बदल कर सैफो वुमन (Sappho Women) हो गई।
शिकागो वुमन फनी फ़ेस्टिवल (Chicago Women’s Funny Festival)
कब होता है - दिसम्बर
कहाँ होता है - शिकागो, इलिनोइस (Chicago, Illinois)
यह फ़ेस्टिवल पूरी तरह से महिला हास्य कलाकारों (female comic artists) को समर्पित है। इस फ़ेस्टिवल में कई महिला हास्य कलाकार आकर यहाँ अपनी प्रतिभा को दिखाती हैं।