Advertisment

कौन हैं पीएम मोदी आवास योजना के एड में खड़ी महिला ?

author-image
Swati Bundela
New Update
पीएम मोदी आवास योजना का एड अख़बारों में 2 बार छप चुका है एक बार 14 फरवरी को और एक बार 25 फरवरी को। इस एड में पीएम मोदी हैं और उनके साइड में एक महिला की तस्वीर लगाई गयी है। महिला का कहना है की ये तस्वीर छूटी है आइये जानते हैं क्यों और कौन हैं पीएम मोदी आवास योजना के एड में खड़ी महिला -
Advertisment


1. आवास योजना क्या है ?



Advertisment
पीएम मोदी आवास योजना सरकार की एक स्कीम है जिस के चलते गरीबों के लिए सरकार की तरफ से घर बनवाए जाते हैं। एड में ऐसा लिखा गया था कि इस स्कीम के चलते 24 लाख फैमिलीज़ "आत्मनिर्भर" हो चुकी हैं।

2. कौन हैं एड वाली महिला ?

Advertisment


एड में खड़ी महिला लक्ष्मी देवी है जो कि 48 साल की हैं। लक्ष्मी देवी कोलकाता शहर में रहती हैं। लक्ष्मी का कहना है कि उनको इस स्कीम के चलते कोई घर नहीं मिला है और सरकार का ये एडवरटीसमेन्ट सरासर गलत है। लक्ष्मी देवी खुद एक किराए के घर में रहती हैं और 500 रुपये किराया देती हैं।

3. कैसे आया ये सच सामने ?

Advertisment


ब्रूट इंडिया ने ये खबर सबके सामने लायी और लक्ष्मी का सच बताया कि जिसकी तस्वीर अख़बार में छापी गयी है उसको असल में तो कुछ मिला ही नहीं है।

4. लक्ष्मी के  बारे में कुछ जरुरी बातें -

Advertisment


1.लक्ष्मी के पास पैसे का कोई खास जरिया नहीं है और ये पार्क में झाड़ू लगाती हैं।



2. लक्ष्मी का कहना है कि उन्हें अच्छे से याद तक नहीं ये फोटो कब ली गयी थी।
Advertisment




3. देवी ने कहा कि बाबूघाट गंगासागर मेला के दौरान उसको दस दिन के लिए बाथरूम साफ़ करने का काम मिला था ये फोटो तब की हो सकती है।

Advertisment


4. ये एड प्रभात खबर अख़बार के फ्रंट पेज पर छापी गयी थी।



5. लक्ष्मी को उनके पडोसी से इस एड के बारे में पता लगा।लक्ष्मी देवी के बेटे ने कहा कि इस योजना के चलते उनको ना तो कोई घर मिला और ना ही पैसे ।



6. देवी अपने बेटे और बहु के एक छोटे से घर में रहती है जिस में इतनी जगह तक नहीं कि सब आराम से सो सकें।



 



 



 



 
सोसाइटी पीएम आवास योजना महिला
Advertisment