Advertisment

वर्क एंग्जायटी हेंडल करने के लिए अपनाये ये 5 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
काम को लेकर थोड़ा-बहुत स्ट्रेस होना पूरी तरह से नॉर्मल है। लेकिन वर्क एंग्जायटी (Work Anxiety) एक तरह का मेंटल स्टेटस है जिसके दौरान आप अपने काम या जॉब को लेकर स्ट्रेस में रहने लगती हैं। वर्क एंग्जायटी ना केवल आपके काम की क्वालिटी को कम करती है बल्कि आपकी 'क्वालिटी ऑफ लाइफ' (Quality if life) को भी प्रभावित करती है। जो काम आप एक समय से करती आ रही थी और एंजॉय कर रही थी, वही आपको बोर लगने लगता है और आप उससे भागने लगती हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपको कोई चीज परेशान कर रही होती है। यह एंग्जायटी तब और बढ़ जाती है, जब आप इस डर में होती हैं कि आपका बॉस आप पर गुस्सा होगा या आपके काम की आलोचना करेगा वो भी बाकी लोगों के सामने। आइये जानते हैं वर्क एंग्जायटी से बचने के टिप्स ।

Advertisment

जानिए वर्क एंग्जायटी हेंडल करने के ये 5 टिप्स (work anxiety se bachne ke tips)



1. इसके बारे में खुलकर बात करें

Advertisment


वर्कप्लेस पर होने वाले स्ट्रेस और एंग्जायटी के बारे में खुलकर बात करें क्योंकि ये वास्तव में आपके काम और उनके रिजल्ट्स को प्रभावित करता है। अगर आप खुलकर इस विषय पर बात करेंगे तो मैनेजमेंट को उन लोगों के बारे में पता चलेगा जो ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं और वो आपकी मदद कर पाएंगे। आप अपने किसी को-वर्कर से भी बात कर सकती हैं, जो आपको लगता है आपकी मदद कर सकते है।



2. अच्छी नींद और सही आहार लें

Advertisment


दिनभर अच्छा महसूस करने के लिए रातभर अच्छी नींद लेना भी जरूरी है। अगर आप रात में ठीक से सो नहीं पाती हैं तो आपको स्ट्रेस हो सकता है। अच्छी नींद और सही आहार लेने से एंग्जायटी को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही कैफीन का सेवन कम कर दें, ताकि आपको अच्छी नींद आ सके।

3. वर्क-लाइफ बैलेंस बनाएं

Advertisment


प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाएं, दोस्तों के साथ समय बिताएं, परिवार को समय दें। अच्छे दोस्त और सपोर्ट सिस्टम भी वर्क स्ट्रेस और एंग्जायटी कम करने में आपकी मदद करते हैं। अच्छा संगीत सुनें, योग या मेडिटेशन करें, किताबें पढ़ें। वो काम करें जो आपको खुश करते हैं। ऑफिस के बाद काम से ख़ुद को दूर रखें। (वर्क एंग्जायटी से बचने के टिप्स)



4. बी12 और डी3 लेवल चेक करें

Advertisment


कई बार कुछ मिनरल्स की कमी के कारण भी आपको एंग्जायटी और स्ट्रेस का सामना करना पड़ सकता है। ये मिनरल्स आपके ब्रेन फंक्शनिंग के लिए बेहद जरूरी है। बी12 और डी3 जैसे मिनरल्स का लेवल चेक कराएं। अगर इनकी कमी रिपोर्ट होती है तो डॉक्टर की मदद लें और इनकी पूर्ति के लिए जरूरी सप्लीमेंट्स लें।



5. एक्सपर्ट से बात करें



अगर आपके लिए इनमें से कोई भी टिप काम नहीं कर रही है और आप लंबे समय तक स्ट्रेस और एंग्जायटी महसूस कर रही हैं तो आपको एक्सपर्ट से संपर्क करने की ज़रूरत है क्योंकि किसी भी समस्या को लंबे समय तक यूं ही रहने देने से यह बढ़ सकती है। (वर्क एंग्जायटी से बचने के टिप्स)
सेहत वर्क एंग्जायटी से बचने के टिप्स
Advertisment