Advertisment

Work From Home: जानिए वर्क फ्रॉम होम करने के क्या फायदे होते हैं

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर आपका सारा काम घर बैठे ही हो जाए तो? और इससे भी अच्छी बात तो यह, कि आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं - कितना अच्छा होगा ना? इस फ़ीचर्ड ब्लॉग जानिए वर्क फ्रॉम होम करने के क्या फायदे होते हैं-

author-image
Vaishali Garg
14 Dec 2022
Work From Home: जानिए वर्क फ्रॉम होम करने के क्या फायदे होते हैं

Work From Home

Work From Home: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर आपका सारा काम घर बैठे ही हो जाए तो? और इससे भी अच्छी बात तो यह, कि आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं - कितना अच्छा होगा ना? रोज सुबह उठकर, तैयार हो कर ऑफिस जाना, फिर शाम को थके-हारे ऑफिस से आना - क्या आप भी ऑफिस के इस बोरिंग रूटीन से थक गए हैं? और तो और, ज़रा सोचिए उन महिलाओं के बारे में, जो सुबह उठकर, बच्चों को स्कूल भेज कर, फिर ऑफिस जाना होता है और शाम को वापस आकर करके काम भी करने होते हैं-कितना मुश्किल होता होगा ना यह सब? work from home benefits hindi



तो लीजिए, हम आसान कर देते हैं-आजकल हर जगह वर्क फ्रोम होम का काफी चलन चल चुका है। आप घर बैठे ऑफिस का काम कर सकते हैं व सैलरी भी मिलती है। भारत हो चाहे बाहर के देश हों, आजकल हर कोई इसकी तरफ कदम बढ़ा रहा है यह तो बात थी रूटीन से हटने की लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा क्या-क्या फायदे हैं? आइए जानते हैं:

Advertisment

Benefits Of Work From Home -

1. घर का आराम

जो भी आपकी जॉब है, आपको बस वह करके अपने एंप्लॉयर को भेजनी है, और आपका काम हो गया! घर से काम करने पर आपको ऑफिस आने जाने तक का समय बच जाता है।

Advertisment

2. आने-जाने का किराया नहीं लगता

चाहे आप जैसे भी जाएं, किराया तो लगता ही है। वर्क फ्रॉम होम में आपके आने-जाने का कोई किराया भी नहीं लगेगा।

3. साथ-साथ और भी काम कर सकते हैं

Advertisment

अगर आप एक हाउसवाइफ है जिन्हें घर का काम भी करना होता है, बच्चे भी संभालने होते हैं, तो यह सबसे बढ़िया है। ऐसे में आप काम भी कर सकती है और घर भी देख सकती हैं।

4. अपनी जॉब पर कौंप्रोमाइस नहीं करना पड़ता

ऐसा न जाने कितनी बार होता है कि कई लड़कियां जॉब करना चाहती तो है लेकिन शादी हो जाने की वजह से या बाहर ना निकलने देने की वजह से जॉब कर नहीं पाती। ऐसे में वर्क फ्रॉम होम के चलते उन्हें अपनी जॉब पर कंप्रोमाइज नहीं करना पड़ता।

Advertisment

5. पढ़ाई के साथ-साथ की जा सकती हैं वर्क फ्रॉम होम वाली जॉब्स

क्योंकि वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में कहीं जाना नहीं पड़ता तो यह जॉब कॉलेज में पढ़ते पढ़ते भी कर सकते हैं। इससे आपकी पढ़ाई भी नहीं रुकेगी और आपकी जॉब भी हो जाएगी।

6. घरवालों के साथ बिता सकते हैं समय

अधिकतर लोगों को काम के चक्कर में अपने शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है, जिस कारण वह घरवालों से काफी दूर हो जाते हैं। लोग तीन-चार महीने में सिर्फ कुछ दिनों के लिए घर आ पाते हैं। work-from-home करने का सबसे बड़ा बेनिफिट यही है कि आप अपने परिवार से जुड़े रह सकते हैं।

पढ़िए : क्या आप Online Jobs ढूंढ रहे हैं ?

Advertisment
Advertisment