New Update
आइए जानते है घर से काम करने के क्या - क्या फ़ायदे है:-
1. फ्लेक्सिबल शेडूल
आप किसी भी समय काम कर सकते है, काम के बीच में या काम हो जाने के बाद आराम कर सकते है| परिवार के साथ भी समय बिता सकते हो और अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी समय खाना खा सकते हो| अपने बच्चो और परिवार का ध्यान रख सकते है|
2. ऑफिस वाले हैवी माहौल से दूर
ऑफिस के माहौल में दिमाग पर काम का ज्यादा प्रैशर होता है, एक दूसरे से अच्छा करने की होड़ में लगे रहते है| लेकिन घर पर आप रिलैक्स होते हो इसलिए घर पर काम आप अच्छे से कर पाते है|
3. पैसे बचाएं
यदि आप घर में रहकर काम करोगे तो आपका ऑफिस जाने का किराया, समय और एनर्जी भी बचेगी| बाहर काम करने वाले लोग अक्सर हम होटल का खाना खाते है यदि आप घर से काम करोगे तो ये पैसे भी बचेंगे|
4. भीड़ और ट्रैफिक से दूर रहोगे
खुदको रिस्क में डालकर हर रोज़ सफ़र नहीं करना पड़ेगा| ना ही भीड़ और ट्रैफिक का सामना करना होगा, भीड़ में छेड़खानी, चोरी जैसी मुसीबतों से भी बचोगे|
5. बेहतर स्वास्थ्य
अक्सर ऑफिस में लंबे समय तक लगातार काम करने के कारण या काम के स्ट्रैस के कारण लोगों को कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक बीमारियां हो जाती है| लेकिन अगर आप घर से काम करते हैं तो आपके पास व्यायाम करने का भी समय होता है और आप पूरे दिन फ्रेश रहते है जिसके कारण आप बीमारियों से भी दूर रहते है|