Advertisment

वर्क फ्रॉम होम में तनावमुक्त रहने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. एक रूटीन बना कर रखें वर्क फ्रॉम होम में


वर्क फ्रॉम होम में अपनी बॉउंडरीएस बना कर रखना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती हो सकती है। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है की हम एक रूटीन बना कर रखे और उसे फॉलो भी करे। इस रूटीन के हिसाब से अपने सुबह उठने का एक नियमित समय रखे, फिक्स्ड समय पर लंच करे, एक्सरसाइज के लिए समय निकले, काम ख़तम करने के लिए भी एक समय चुन कर रखे। ये भी ज़रूरी है की हम अपने अपनों के लिए भी समय निकाले।
Advertisment

2. वर्क फ्रॉम होम के लिए वर्कस्पेस निर्धारित करें


घर में काम करते हुए हम अपना
Advertisment
पोस्चर पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते है। अपने बिस्तर पर बैठ कर काम करने सही भी नहीं है। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है की हम अपने घर में अपने लिए अपना एक वर्कस्पेस निर्धारित रखे। वर्कस्पेस आपको दिन के अंत में अपने ऑफिस का सारा काम वहीँ छोड़ कर अपने घर के तरफ शिफ्ट होने में भी मदद कर सकता है।

3. दोस्तों से कनेक्टेड रहें

Advertisment

वर्क फ्रॉम होम आपको कभी कभी बहुत अकेला भी महसूस करवा सकता है। ऐसे में बहुत ज़रूरी है की आप अपने दोस्तों से और ऑफिस के सहकर्मियों से कनेक्टेड रहें। आपके दोस्तों की अलग जॉब और अलग फ्रीटाइम हो सकता है इसलिए कनेक्टेड रहने के लिए आपलोग आपस में एक ग्रुप बना सकते हैं और वक़्त वक़्त पर एक दूसरे का हाल-चाल जान सकते हैं।

4. तनावमुक्त रहने के लिए ना बोलना सीखें

Advertisment

अगर काम करते हुए आपका ऑफिस खत्म होने का निश्चित समय पार हो जाये तो किसी नए प्रस्तावित काम काम को मन करने में कोई गलत बात नहीं है। अगर समय से ज़्यादा काम किया जाये तो वो आपके स्वास्थ्य के लिए ही अच्छा नहीं है। फ्रीटाइम की अहमियत को समझना भी ज़रूरी है और उस हिसाब से ही हमें काम चुनने चाहिए।

5. सेल्फ केयर का पालन करे

Advertisment

सेल्फ केयर का सही से पालन करते रहने से आपके वर्क-लाइफ बैलेंस में भी सुधार होगा। सेल्फ केयर प्रैक्टिस करने के बहुत आसान तरीकें हैं रेगुलरली एक्सरसाइज करना, योग करना, मैडिटेशन करना, किताब पढ़ना, गाना सुन्ना और दोस्तों के साथ समय बिताना। अपना समय ले और अपनी सेल्फ केयर की आदतों को विकसित करे।
सेहत
Advertisment