Yami Gautam Talks About Skin Positivity: यामी गौतम ने स्किन पाजिटिविटी के बारे में बात की, बिना एडिट की पिक्चर्स शेयर की

author-image
Swati Bundela
New Update


इस स्किन की रेयर कंडीशन को केराटोसिस-पिलारिस कहते हैं। यामी ने बताया कि उनके दिमाग में उन्हें हमेशा ऐसा लगता है कि उनकी स्किन की कंडीशन बहुत ज़्यादा ख़राब है लेकिन ऐसा नहीं है। यामी ने बताया कि उनको यंग ऐज में यह समस्या थी और उसके बाद अब उन्हें इसका कुछ इलाज ही नहीं मिला है।

(Yami Gautam Talks About Skin Positivity) यामी गौतम ने स्किन पाजिटिविटी के बारे में बात की

Advertisment

इन्होंने बताया कि अब फाइनली इससे उभर चुकी हैं और इन्होंने खुद को ऐसे ही एक्सेप्ट कर लिया है। अपने डर से यह आगे आ गयी हैं और यह इसको दूसरों के साथ शेयर भी कर रही हैं। इससे अब इनको अपने आप में और सुन्दर महसूस होने लगा है और अब इन्हें अपने आपको सुन्दर बनाने के लिए और चीज़ों की जरुरत नहीं पड़ती है।

Yami Gautam Marriage


यामी गौतम ने फिल्म निर्देशक आदित्य धार से 4 जून को एक निजी समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की। नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ इस खबर की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया

बाद में दिन में, शादी समारोह से कुछ और तस्वीरें जोड़े के फैन पेजों पर सामने आईं थीं। तस्वीरों में गौतम लाल साड़ी में दुपट्टे के साथ धार के साथ शादी की रस्में निभाते नजर आ रही थीं। एक तस्वीर में एक रिश्तेदार भी पैरों में पायल लगाए नजर आ रहा है। इस तरीके की यामी की कई तसवीरें और सभी को जिस सादगी से इन्होंने शादी की वो बहुत पसंद आया।
एंटरटेनमेंट