New Update
जानिए रिलेशनशिप के लिए कौनसी चीज़ों का sacrifice नहीं करनी चाहिए -
1. अपना स्पेस
आपकी ज़िंदगी में पार्टनर के अलावा भी लोग हैं और इस रिलेशनशिप के बाहर भी दुनिया है। अपने साथी पर ये सब कुछ कुर्बान मत करिए। इसके अलावा आपके रिलेशनशिप में भी स्पेस होना चाहिए। रिलेशनशिप का मतलब प्राइवेसी से कंप्रोमाइज़ नहीं होता। आपकी निजता पर कोई भी प्रतिबन्ध नहीं लगा सकता। अगर आपके साथी आपको स्पेस नहीं देते तो उन्हें समझाइये और ना समझें तो मूव ऑन करिए।
2. जीवन के ख़ास लोग
यदि आपको हाल ही में प्यार हुआ है, तो आप अपने साथी के साथ हर मिनट बिताना चाहते होंगे। इस प्रक्रिया में, आप अपने उन दोस्तों और परिवार वालों के साथ रहना भूल जाते हैं, जो आपके लिए हमेशा खड़े रहते हैं। ऐसा मत करिए, टाइम मैनेज करना सीखिये ताकि सभी ज़रूरी लोगों को थोड़ा वक़्त दे सकें।
दुनिया का कोई भी इंसान आपके इन सभी रिश्तों से ज़्यादा ज़रूरी नहीं हो सकता। अगर आपके साथी आपसे ये उम्मीद रखते हैं कि आप उनके अलावा किसी को भी प्राथमिकता ना दें और सभी से दूरी बना लें तो यकीन मानिए ये व्यक्ति आपके लिए सही नहीं है।
3. इमोशन्स
आपको अपनी सभी भावनाओं को महसूस करने और व्यक्त करने का अधिकार है। किसी को भी आपके इमोशन्स कंट्रोल करने का हक नहीं होना चाहिए, आपके साथी को भी नहीं। अगर आपके पार्टनर लगातार आपके इमोशन्स को अपने मूड के अनुसार मैनिपुलेट करने की कोशिश करते हैं, अगर वो आपको रोने या ग़ुस्सा करने से रोकते हैं तो उनका साथ छोड़ दीजिए। किसी को भी अपने इमोशन्स से खेलने का अधिकार मत दीजिए। आप कब किस सिचुएशन पर कैसे रिऐक्ट करेंगी ये पूरी तरह से आपकी मर्ज़ी पर निर्भर करता है।
4. अपनी ज़िंदगी के फै़सले लेने का हक
पार्टनर की खुशी के लिए अपने ओपीनियन्स, फ़्रीडम ऑफ़ चॉइस और फै़सले लेने का अधिकार कभी मत छोड़िये। कभी कभार रिश्तों में कंप्रोमाइज़ करना पड़ सकता है लेकिन ध्यान रखे कि आपको अपनी इंडिपेंडेंस के साथ किसी भी सूरत कंप्रोमाइज़ नहीं करना है।
कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने साथी की लाइफ़ कंट्रोल करना चाहते हैं। अगर आपके साथी भी आपके कपड़े पहनने के ढंग, आपके दोस्त और करिअर इत्यादि का मज़ाक उड़ाते हैं और आपको अपने अनुसार जीने पर मजबूर करते हैं तो उनसे दूरी बनाने में ही भलाई है।
5. लाइफ़ गोल्स
रिलेशनशिप के खातिर अपने सपनों के पीछे भागना मत छोड़िये। आपके पार्टनर को ऐसा होना चाहिए कि आप उनके साथ आज़ाद महसूस कर सकें, ज़ंजीरों में बँधा हुआ नहीं। उन्हें आपको अपने गोल्स अचीव करने के लिए मोटिवेट करना चाहिए। अपने साथी की जलन और इंसेक्योरिटीज़ को अपनी सक्सेस में बाधा बनने मत दीजिए। अगर वो आपके ड्रीम्स को नहीं समझ सकते और आपका साथ नहीं दे सकते तो वो एक बुरे साथी हैं। आप इससे कई गुना बेहतर डिज़र्व करती हैं।
6. अपनी खुशी
कई बार आपके अकेले हो जाने का डर, खुश होने की चाह पर हावी हो जाता है। आप सिंगल रहने से बचने के लिए रिलेशनशिप का सहारा लिए बैठे रहते हैं, फ़िर भले आप अपने पार्टनर के साथ बिल्कुल खुश ना हों।
आपको एक ही जीवन मिलता है इसलिए ज़बर्दस्ती के रिलेशनशिप्स निभाने की जगह अपनी खुशी तलाश करिए। हो सकता है आपकी खुशी सिंगल रहने में ही हो, इसलिए डरिये मत, नये और अलग प्रयास करिए। इंसान खुश रहने के लिए क्या कुछ नहीं करता, ये कोई त्याग करने वाली चीज़ नहीं है। खुश होना हमारी बेसिक ज़रूरत है। जिस रिलेशनशिप में खुशी नहीं, उसके होने का कोई अर्थ नहीं।
7. सेल्फ़ रिस्पेक्ट
प्यार में आप कभी-कभी सेल्फ-रिस्पेक्ट की उन सीमाओं को पार कर देते हैं जिन्हें आप आमतौर पर क्रॉस करने की नहीं सोचेंगे। आप चुप-चाप पार्टनर की इंसल्टिंग बातें, उनके ताने और उनकी बुरी टिप्पड़ियाँ तक सुनने को तैयार हो जाते हैं। ऐसा करना गलत है। इससे आप रिलेशनशिप में समानता तो खोते ही हैं, अपनी डिग्निटी पर भी प्रश्न खड़ा कर देते हैं।
आपको सम्मान और शालीनता से जीने का अधिकार कभी नहीं छोड़ना चाहिए । यदि कोई इस रेखा को पार करके आपके सेल्फ रिस्पेक्ट पर वार करता है तो आपको उससे तुरंत छुटकारा पा लेना चाहिए। आपके आत्म सम्मान से ज़रूरी कुछ भी नहीं है।
ये थे कुछ टिप्स जो बताते हैं कि relationship me kya sacrifice na kare.