Advertisment

तेलंगाना में सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर की हुई नियुक्ति, 23 साल में रचा इतिहास

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर: स्मिता सभरवाल ने यूपीएससी सीएसई में आल इंडिया रैंक 4 लेकर इतिहास रच दिया। बता दें कि महज़ 23 साल की उम्र में स्मिता ने UPSC कि परीक्षा उत्तीर्ण और अब तेलंगाना मुख्य्मंत्री ऑफिस में उनकी नियुक्ति हुई है। 

सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर: 23 साल में रचा इतिहास

पब्लिक स्पीकर देवान भल्ला ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर ये न्यूज़ शेयर करते हुए लिखा कि सीएम ऑफिस में सबसे कम उम्र के आईएएस ऑफिसर कि नियुक्ति ने इतिहास रच दिया है। उनकी इस पोस्ट के बाद से लोगों ने कमेंट बॉक्स में बधाईयां और ख़ुशी जाहिर करनी शुरू करदी।

Advertisment

देवान भल्ला ने अपने पोस्ट के जरिये बताया कि स्मिता तेलंगाना में 'द पीपल ऑफिसर' के नाम से काफी पॉपुलर हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने आईएएस ऑफिसर स्मिता की तस्वीर भी साझा की।

स्मिता सभरवाल ने यूपीएससी सीएसई में एआईआर 4 लाने वाली सबसे काम उम्र की उम्मीदवार बनी, वहीं स्मिता ने अपनी बारहवीं की परीक्षा ICSE बोर्ड से दी थी। बारहवीं में भी स्मिता ने टॉप किया और सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से आगे की पढ़ाई की।

लेकिन यह उनकी एजुकेशन नहीं है जो उन्हें अलग करती है बल्कि एक असाधारण इंसान बनने की इच्छा है, जिसकी वजह से उन्हें कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं और उन्हें पीपुल्स ऑफिसर होने का टैग भी मिला। अपनी दो दशकों की सार्वजनिक सेवा के बाद, वह तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री की सेवा में नियुक्त हैं।

Advertisment

उनका सबसे जाना-माना और सराहनीय इनिशिएटिव वारंगल शहर में किया गया, जिसका नाम उन्होंने दिया 'फण्ड योर सिटी'। इस इनिशिएटिव के तहत कई बस स्टॉप, पार्क, ओवर ब्रिज PPP यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल में बनाये गए। 

देवान भल्ला ने अपने पोस्ट के आखिर में लखा कि- "हम आमतौर पर जीवन यापन के लिए काम करते हैं लेकिन बहुत कम ही ऐसे लोग हैं जो अपने काम की पूजा करते हैं।" देवान अपने इस बयान में आईएएस ऑफिस स्मिता सभरवाल कि बात कर रहे थे।


न्यूज़
Advertisment