Advertisment

आर्मी डेरदेविल की पहली महिला कैप्टन शिखा सुरभि से मिलिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

मेरी माँ मेरी प्रेरणा है


झारखंड और बिहार में पाली बड़ी इस 28 वर्ष की अफसर जो बाइक बड़े ही आराम से चला लेती है, उनके पिता एवं माता हज़ारीबाग़ में रहते है। उनका ये कहना है कि बचपन से ही उन्हें रोचक चीज़े करने का शौक रहा है और इसलिए उन्हीने जूडो और कराटे सीखा। उनकी माँ एक खेल शिक्षक हैं और उन्होंने ही शिखा को ज़िन्दगी में रोचक रहना, बढ़ावा देना और बाइक चलाने की प्रेरणा दी।
Advertisment

कैप्टन शिखा के अनुसार “बचपन से ही मार्टियाल आर्ट्स सिख कर मेरा आत्म विश्वास बढ़ा और मैंने ये जाना कि मैं कुछ भी कर सकती हूं। इस आर्ट्स ने मुझे स्वतंत्र रहना सिखाया। जब मैं 15 साल की थी तो एक दिन मेरे माता पिता ने मुझे बाइक की चाबी दी और सीखने की सलाह दी। जब मैं आर्मी में आई तो मेरा आकर्षण बुलेट की और इसलिए बढ़ा क्योंकि इसे सिर्फ पुरुष चलाते थे। मैंने बुलेट चलानी सीखी और लेह लदाख गयी। उसके बाद मेरी पोस्टिंग तवांग अरुणाचल प्रदेश में हुई जहाँ मैंने बाइक पे काफी जगह घूमी और मेरा विश्वास और बढ़ गया”

"आर्मी हमें नेतृत्व करना,सबके साथ काम करना,देश की रक्षा करना और देश के मर जाना, ये बातें सिखाते है। अगर देश के लिए मुझे मरना भी पड़े तो मैं सबसे पहले कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं” - शिखा सुरभि

Advertisment

आर्मी का एहम हिस्सा


कैप्टन के अनुसार बड़े पोस्ट पे बौठे कप्तान और दूसरों ने उनपे भरोसा दिखाया और उन्हें आर्मी कॉर्प्स में शामिल किया।राजपथ पे अभयास करते समय उन्होंने कहा कि “आर्मी ने ही मुझे ये मौका दिया है और ये मेरी आशा है कि और लड़कियां इसमे आगे आये। मेरे से ऊपर पोस्ट पे औरतें कहती है कि उन्हें मुझपे गर्व है और ये की काश वो कभी मेरी तरह बाइक चला पाये”। अभयास करते समय एक लड़की उनके पास आयी और कहा कि उसे उनकी तरह बनाना है जिस से की उन्हें काफ़ी खुशी मिली।
Advertisment

देश सबसे पहले


कप्तान सुरभि जिनकी पहली कमीशन 2015 में हुई, अभी बठिंडा में पोस्टेड है। उनके लिए देश सबसे पहले आता है और अकादमी की ट्रेनिंग में सबको बराबर की ट्रेनिंग मिलती है चाहे लड़का हो या लड़की। “वो हमें नेतृत्व करना,सबके साथ काम करना,देश की रक्षा करना और देश के मर जाना, ये बातें सिखाते है। अगर देश के लिए मुझे मरना भी पड़े तो मैं सबसे पहले कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं”
Advertisment


कप्तान सुरभि जैसे औरतें ही लिंग भेद भाव को खत्म करती है और इन चीज़ों से ऐसे लड़ती है की भारतीय सेना भी इन्हें लेने के लिए मजबूर होजाती है। इनकी कहानी से ये पता लगता है कि औरत अपनी क्षमता से ज्यादा कर सकती है अगर वी चाह ले तो।
इंस्पिरेशन
Advertisment