Advertisment

कम्यूनिकेटर और पत्रकार केतकी लाटकर बच्चों के भाषा कौशल में वृद्धि करना चाहती हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

वर्डस्मिथ क्लब की शुरुआत


केतकी को हमेशा से ही लिखना काफी पसंद था। अपने कॉलेज के दिनों में वे अपनी मर्ज़ी से स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ने में, विभिन्न चर्चाएं करने में, आदि में मदद करती थीं। लेकिन जब वे अपनी पढाई में व्यस्त हो गयीं और फिर काम में, तब यह सब काफी कम हो गया। केतकी प्रिंट उद्योग से एक शिक्षा पत्रकार की तरह जुडी थीं। जिसके चलते उन्हें काफी बार स्कूलों में जाने का मौका मिलने लगा।
Advertisment

उन्होंने यह महसूस किया की बच्चों की भाषा कौशल की स्तिथि बिलकुल बेकार होती जा रही है। इसलिए उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और अपने अनुभव और अपनी रूचि का मिश्रण कर वर्डस्मिथ क्लब की संस्थापना की।


भाषा कौशल में वृद्धि के तरीके

Advertisment

वर्डस्मिथ क्लब में भाषा वृद्धि को एक समग्र तरीके से करने का प्रयास किया जाता है।


केतकी अक्सर बच्चों के माता-पिता के संपर्क में आती हैं जो उन्हें अपने बच्चों के बारे में सारी महत्वपूर्ण बातें बताते हैं। जैसी की उनका बच्चा कम पढता है या शर्माता है। लेकिन केतकी के हिसाब से यह सब चीज़ें एक दूसरे से अलग नहीं हैं बल्कि मिली-जुली हैं। उनके अनुसार किसी भी बच्चे के लेखन कौशल को जब तक नहीं सुधारा जा सकता है जब तक हम उसके सुनने, पढ़ने, और बोलने की क्षमता को संज्ञान में न लें। यह सारे बातें एक दूसरे से जुडी हुई हैं।
Advertisment

भाषा अध्ध्यन में बदलाव


केतकी ने अपने समय की तुलना आज की स्तिथि से की और उन्होंने बताया कि आज कल बच्चे सिर्फ पारम्परिक विषयों को नहीं चुन रहें हैं। वे गडित और विज्ञान की रट से बाहर आ चुके हैं। लोगों ने यह एहसास किया है कि पारस्परिक और संवाद कौशल बेहद ज़रूरी है। बच्चे सोशल मीडिया की वजह से आज ज्यादा जागरूक हैं। पर दूसरी तरफ आज कल बच्चे खाली समय बिलकुल नहीं पाते क्यूंकि उनकी दिनचर्या पूर्ण रूप से व्यस्त होती है। इसलिए उन्हें ज्यादा सोचने का और रचनात्मक होने का अवसर नहीं मिलता।
Advertisment

स्कूल के पुस्तकालयों में बदलाव


केतकी ने बताया की आज कल स्कूलों में लाइब्रेरी बिलकुल बोर करने जैसी हो गयीं हैं। बच्चों को पुस्तकालयों में सभी किताबें नहीं दी जाती हैं और उनके पास काफी कम विकल्प होते हैं। साथ ही, लाइब्रेरी प्रबंधकों को भी कम जानकारी होती है। इसलिए केतकी स्कूल के पुस्तकालयों में बदलाव करके उन्हें एक नया आकार देना चाहती हैं।
Advertisment

"करियर चुनना पारम्परिक और अपारम्परिक विषयों से ज्यादा, एक ख़ुशी और संतुष्टि को चुनने जैसा है"।


Advertisment

बच्चों के लिए उनकी राय


केतकी के हिसाब से जब आप अपना करियर चुनते हैं तो योग्यता और रूचि दोनों को ही महत्व देना चाहिए। रोबर्ट फ्रॉस्ट की कविता, "द रोड नॉट टेकन" की पंक्तियां एक उदाहरण जैसी हैं।

 
इंस्पिरेशन करियर पुस्तकालय #भाषा कौशल #विज्ञान
Advertisment