अपने विचारों को, खुद की बातों को दुनिया के सामने एक्सप्रेस करने का और पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ब्लॉगिंग। आज हम बात करेंगे एक ऐसी ही ब्लॉगर के बारे में - ईला जौहरी। इनका ब्लॉग The Flea Market Queen के नाम से मशहूर है।
1. ईला ने बताया कि उनके पास सब इतने पैसे नहीं थे कि वह ब्रेंडस वगैरह खरीद सकें। तो उन्होंने छोटी मार्केट में जाकर शुरुआत की और वह वहां पर जाकर फोटो लेने लगी । इसी तरह आईला ने 'FleaMarket' की शुरुआत की।
2. ईला ने कहा कि ब्लॉग करने के लिए आपके अंदर एक आग होनी चाहिए। हमेशा यह बात ध्यान रखें कि आप सबके लिए लिख रहे हैं और सब लोग आप की चीज पढ़ना चाहते हैं।
3.अगर आप अपनी बात बड़े ऑडियंस तक पहुंचाना चाहते हैं तो कुछ ऐसा होना चाहिए जो आप लाइफटाइम के लिए कर सके। अपने अंदर एक 'गोल' होना चाहिए- आईला ने कहा।
जब आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाते हैं तो आप यह भी चाहेंगे कि इसके बदले में आपको पैसे मिले क्योंकि इसमें आप अपना टाइम इन्वेस्ट करते हैं। जैसे-जैसे आप ग्रो करते जाएंगे वैसे आपकी इन्वेस्टमेंट भी बढ़ती जाएगी।
4. ईला ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा इंस्पिरेशन ट्रेवल से मिली है। "सबसे ज्यादा आइडिया मुझे ट्रेवल से आए हैं और अच्छी किताबों को पढ़ने से भी काफी ज्यादा आईडिया आते हैं- आईला ने कहा।
और पढ़िए : आनम चश्मावाला: 26 साल की उम्र में अपना घर खरीदने वाली ब्लॉगर
5.ईला ने बताया कि सोशल मीडिया का काफी बड़ा रोल होता है। "जब आप ब्लॉगिंग की शुरुआत करते हैं , तो सबसे पहले आप अपने फैमिली सर्कल के साथ अपना काम शेयर करते हैैं। इससे आपके ब्लॉग को विजिबिलिटी मिलती है।
6. फेसबुक में काफी ग्रुप होते हैं जहां पर आप अपने ब्लॉग के लिंक शेयर कर सकते हैं"- उन्होंने बताया। ईला का मानना है कि ब्लॉगिंग के लिए फेसबुक पर पेज होना बहुत जरूरी है।
7. एक फ्रीलांस बिजनेस के लिए बहुत बड़ा चैलेंज यह होता है कि आप एक रेट कार्ड बना कर रखते हैं कि आप कैंपेन के लिए कितना चार्ज लेंगे।
8.जब आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाते हैं तो आप यह भी चाहेंगे कि इसके बदले में आपको पैसे मिले क्योंकि इसमें आप अपना टाइम इन्वेस्ट करते हैं। जैसे-जैसे आप ग्रो करते जाएंगे वैसे आपकी इन्वेस्टमेंट भी बढ़ती जाएगी।
9. उनका मानना है कि अगर आप केवल एक ही टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं, तो कुछ लोग शायद आपको कुछ समय बाद फॉलो करना बंद कर दें। लेकिन उसका एक फायदा यह भी है उससे आपका 'diverse reach' हो रहा है। लोग आपके बारे में जानना पसंद करते हैं।
10. उन्होंने लोगों को एडवाइज दी की बहुत लोग सोचते हैं कि जब राइट टाइम आएगा वह तब ब्लॉगिंग करेंगे। ऐसे लोगों के लिए ईला ने कहा कि राइट टाइम अभी और इसी वक्त है।
और पढ़िए: कैसे आप अपनी बेटियो को फाइनैन्शियली फिट बना सकती हैं