Advertisment

क्या तलाकशुदा महिलाओं को दोबारा प्यार करने का हक़ नहीं है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

बिलकुल है। वैसे यह प्रश्न उठाना भी काफी अजीब है। लेकिन जब हम समाज को चारो तरफ से देखेंगे, तो यह प्रश्न बिलकुल जायज़ लगेगा। इस प्रश्न का हालांकि संबोधन करना अजीब इसलिए है क्यूंकि यह किसी भी महिला की व्यक्तिगत ज़िंदगी के दायरे में आता है। और इसके बारे में हमे अपनी बेतुकी टिप्पड़ी करने की ज़रूरत बिलकुल नहीं है।

हाल ही में अभिनेत्री मलाइका अरोरा, करीना कपूर खान के रेडियो शो में आयी थीं। यह वो समय है जब उन्होंने खुलकर पहली बार अभिनेता अरबाज़ खान से अपने तलाक पर बात की।

Advertisment

उन्होंने बताया कि यदि दो लोग साथ में खुश नहीं हैं, तो उनका अलग हो जाना ही बेहतर होता है। साथ ही, इससे बच्चों को भी परेशानियों का कम सामना करना पड़ता है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि प्यार की तलाश कभी रुकनी नहीं चाहिए और लोगों को अपने जीवन से तो प्यार करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

इतना ही नहीं, हम सभी को रूढ़िवादियों को तोड़कर उनसे आगे बढ़ना चाहिए। हो सकता है लोग आपको ज़िद्दी या बागी कहें और आपके इस कदम की आलोचना भी करें। लेकिन अगर आप खुश नहीं हैं तो आपको समझौता करने की ज़रूरत नहीं है। खुद आगे बढ़कर अपने हक़ के लिए खड़ी हों। लोग कुछ करें या न करें, आपको सहस की दात ज़रूर देंगे।
#फेमिनिज्म #करीना कपूर खान #अरबाज़ खान #तलाकशुदा #मलाइका अरोरा
Advertisment