क्या बॉलीवुड और दर्शकों ने सारा अली खान को अपनाया?

author-image
Swati Bundela
New Update

अक्सर ये देखा जाता है कि एक अभिनेत्री की डेब्यू फिल्म या तो सराही जाती है या फ़्लॉप जाती है। 2018 मैं जहां नेपोटिसम जैसा टर्म आया वहाँ कई नए चेहरे आये अपने आप को साबित करने, ये साबित करने की वो एक अच्छे अभिनेता/अभिनेत्री है। जहान्वी कपूर , ईशान खट्टर,बनिता संधू जैसे कई लोगो नै बॉलीवुड में एन्ट्री की तो वही सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने केदारनाथ के साथ अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की। कॉफी विद करन में सैफ अली खान ने कहा “सारा ने जब शिकागो मे ऐश्वर्या बच्चन को स्टेज पे नाचते हुए देखा, उसने कहा कि उसे यही करना था, ये ही उसकी दुनिया थी”

Advertisment


एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा “जब इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट मुझे सुनाई गई में अपने आंसू नही रोक पायी। मुझे पता था कि मुझे ये फ़िल्म करनी ही थी”

Advertisment

सफर पे सफल होने की मेहनत


Advertisment

जाने माने और सफल एक्टर्स की बेटी जिसके माता और पिता ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई और अपने आप को साबित किया पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बॉलीवुड का सफर सारा के लिए आसान नही था। अपनी डेब्यू फिल्म पाने के लिए सारा के लिए सबसे बड़ी रुकावट उनका मोटापा था, कॉफ़ी शो में उन्होंने अपने पी.सी.ओ.डी के बारे मे खुल के बताया की कैसे वो इस समस्या से गुजर रही थी। उन्होंने अपने इस समस्या को कभी अपने सपनो के बीच कभी नही आने दिया । काफी महनत कर उन्हें जीत हासिल हुई और केदारनाथ उनके पास आई। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा “जब इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट मुझे सुनाई गई में अपने आंसू नही रोक पायी। मुझे पता था कि मुझे ये फ़िल्म करनी ही थी”, मूवी देखने के बाद ये साफ होगया की क्यों उन्होंने ये फ़िल्म की। इस फ़िल्म को कर उन्होंने सबको ये बता दिया कि अपनी फिल्म चुनाव मैं वो बेझिझक और नीडर है । जब केदारनाथ की रिलीज पे रोक लगाया गया, उन्होंने अपने आप को संभाला और तभी उनके पास सिम्बा आयी तो उन्होंने अपने आप को इस फ़िल्म में व्यस्त किया। केदारनाथ के रिलीस के बाद मीडिया और ऑडिएंस ने फ़िल्म को बहुत सराहा।



Advertisment

सारा बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी


केदारनाथ की सफलता

Advertisment

फ़िल्म एक ऐसे प्रेमी जोड़े पर आधारित है जिन्हें केदारनाथ की वादियों में प्रेम हो जाता है । दोनो अलग अलग धर्म के होते है जिसकी वजह से दोनों के परिवार वाले दोनों को अलग कर देते है । जब केदारनाथ पे कहर आता है तो सुशांत सिंह राजपूत सबको बचाते है और अंत में मर जाते है। इस फ़िल्म मे सारा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है और फ़िल्म ने अब तक 80 करोर की कमाई कर ली है और बॉक्स ऑफिस पे हिट हुई।


Advertisment

अलग अलग किरदार निभाने की क्षमता


Advertisment

सारा की आने वाली फिल्म सिम्बा मे उनका किरदार एकदम अलग है जिससे पता लगता है कि वो अलग अलग फिल्मों में अलग अलग किरदार अच्छे से निभा सकती है और फ़िल्म के ज़रूरत के अनुसार अपने आप को ढाल सकती है। उनके लिए बस यह कह सकते है कि “मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती, लहरो से डर कर नौका पार नही होती”, जी हां बॉलीवुड और ऑडिएंस ने सारा अली खान को पूरे दिल से अपनाया।

एंटरटेनमेंट