Advertisment

कब करना बंद करेंगे हम बेटियों का खंडन ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

अलग अलग क्षेत्र में लड़कियो के जलवे देख लोग हैरान है और शायद अपनी सोच में सुधार ला रहे है, पर फिर भी भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा है लड़कियों को गिराया जाता है।

राजस्थान और हरयाणा जैसे राज्यों में ये बहुत देखा गया है किंतु अब दक्षिण राज्यों किंतु दक्षिण राज्यों की आबादी इस चीज में घट रही है। इसके कई कारण है जो यह दर्शाते हैं कि क्यों माता और पिता अपने घर में बेटा चाहते हैं।
Advertisment
publive-image

Advertisment
क्या है वो कारण जिसकी वजह से भारत में बहुत लोग एक बेटा चाहते हैं

समाज के अनुसार बेटे को पैदा करके एक माता और पिता अपने आने वाली जिंदगी अच्छे से बता सकते हैं,इसीलिए कहीं ना कहीं बेटियों का न होना माता पिता को नहीं भाता। तकनीकी बढ़ाव और दवाइयों का गलत इस्तेमाल करते हुए यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ चुकी है ।कई राज्यों में दहेज की समस्या होने के कारण इस रिवाज को और बढ़ावा दिया जा रहा है और यह काम बहुत आसानी से हो रहा है।
Advertisment


क्यों एक लड़की को जन्म नहीं लेने दिया जाता?
Advertisment


अक्सर यह देखा जाता है कि भारतीय पिता और माता एक शिशु को सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब के लिए पैदा और बड़ा करते हैं। उन्हें फायदे और नुकसान से मतलब है जो कि लड़कियों के जिंदगी में ज्यादा है। समझा यह जाता है कि एक लड़का अपने माता पिता को उनके बुढ़ापे में उनकी सहायता करेगा और एक लड़की की शादी पर माता पिता को दूसरे परिवार को अपने पूरे जिंदगी की की गई कमाई दहेज में देनी पड़ेगी।
Advertisment

नीची जाति के लोग ही नहीं करते हैं यह
Advertisment

हैरानी की बात यह है कि यह कदाचार उन घरों में ही नहीं होता जहां लोग पढ़े-लिखे ना हो अपितु उन घरों में भी होता है जहां आर्थिक रूप से परिवार सशक्त हो और पढ़ा लिखा हो। सर्वेक्षण के अनुसार दिल्ली राज्य में सबसे ज्यादा लड़कियां दक्षिण दिल्ली में गिराए जाती हैं जिसे एक आर्थिक रूप से सशक्त जगह और पढ़े लिखे अभिजात वर्ग के लोग रहते हैं।

महिलाएं बढ़ाती देश का सम्मान

हमारा देश ऐसा है जहां 9 दिनों के त्यौहार में एक देवी को पूजा जाता है और बाकी समय उसका बलात्कार किया जाता है या कदाचार किया जाता है। बहुत से ऐसे माता-पिता हैं जो अपनी बेटियों की परवाह करते हैं चाहे उसकी शादी हुई हो या ना हुई हो और उन्हें बहुत सारे मौके भी दिए।

publive-image

लोग तो यह कहते हैं कि हमारे देश में नारी शक्ति और ऐसे कदाचार कभी खत्म नहीं होंगे लेकिन अगर कोई कोशिश ही ना करें तो कभी एक बेटी के होने की खुशी कभी किसी को पता नहीं चलेगी। इस गणतंत्र बहुत सारी महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपने आप को साबित किया। ऐसे ही बहुत जगह जैसे खेल बॉलीवुड या कला और साहित्य में लड़कियों ने हमारा नाम रोशन किया है, और ऐसी ही लड़कियों को प्रेरणा बना के लोगों को लड़कियों का सम्मान एवं उनके घटती जनसंख्या को और बढ़ाना चाहिए तभी जाकर हमारा देश सच में एक ऐसा देश बनेगा जहां हर किसी को बराबरी का दर्जा दिया जाए।
#फेमिनिज्म
Advertisment