Advertisment

गर्भावस्था के दौरान आपको यह पांच एहतियात ज़रूर बरतने चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

शराब और सिगरेट का सेवन


शराब और सिगरेट का सेवन अगर आप कम मात्रा में और हिसाब से करें, तो मेरे हिसाब से कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन गर्भावस्था के समय आपको इन चीज़ों से बिलकुल दूरी बना लेनी चाहिए। परेशानी यह है कि शराब का सेवन करने से फीटल अल्कोहल सिंड्रोम पैदा हो सकता है जिसकी वजह से हो सकता है आपके होने वाले बच्चे के विकास में दिक्कत हो। हो सकता है उसमे चीज़ों को जल्दी सीखने की क्षमता थोड़ी कम हो।
Advertisment

दवाओं और जड़ी बूटियों का प्रयोग


अगर आपकी हालत गर्वावस्था के दौरान काफी गंभीर रहती है, तब ही आप दवाओं और जड़ी बूटियों का प्रयोग करें। उन दवाओं और जड़ी बूटियों का इस्तमाल भी आप अपने डॉक्टरों और सलाहकारों से पूछ कर करें। क्यूंकि इन चीज़ों में काफी अलग-अलग पदार्थ होते हैं। हो सकता है कि यह आपके बच्चे के स्वास्थ के लिए अच्छे न हों।
Advertisment

गरम पानी से न स्नान करें


ज़रूरी है कि आप बहुत ज्यादा गरम पानी से न स्नान करें। इसके पीछे कारण यह है कि आपके द्वारा इस्तमाल किये जाने वाले पानी का तापमान आपके शरीर के तापमान से कम होना चाहिए। क्यूंकि अगर ऐसा नहीं है तो सम्भावना है कि आपके शिशु के विकास में और वृद्धि में परेशानियां आएं।
Advertisment

स्वस्थ भोजन करें


गर्भावस्था के दौरान आपको अपने खाने पर पूरी तरह से नियंत्रण करना चाहिए। ज़रूरी है कि आप बाहर का खाना लेना बंद करें, और हरी सब्ज़ियां, आयरन, आदि से लिप्त भोजन करें। प्रोसेस्ड खाने का सेवन बिलकुल खत्म कर दें क्यूंकि उसमे अलग से ऐसे पदार्थ इस्तमाल किये जाते हैं जो सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं लेकिन सेहतमंद नहीं।
Advertisment

ज्यादा भारी सामान न उठायें


आपको यह हमेशा याद रखना चाहिए कि गर्भावस्था में भारी सामान उठाना आपके लिए बिलकुल अच्छा नहीं है। कोशिश करें कि अगर ऐसा कोई भी काम हो तो आप किसी की मदद ले लें।
सेहत #गर्भावस्था #फीटल अल्कोहल सिंड्रोम #शराब #सिगरेट #स्वास्थ
Advertisment