Advertisment

जानिए क्यों आयोजित करनी चाहिए हमें प्लास्टिक फ्री शादियां ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

डिस्पोजेबल प्लास्टिक का इस्तेमाल शादियों में पूरी तरह से बंद कर दिया जाना चाहिए


शादियों में ज़्यादातर खान-पान के लिए लोग प्लास्टिक के डिस्पोजेबल का इस्तेमाल करते हैं जो की बिलकुल गलत हैं  डिस्पोसब्लेस को लोग एक बार इस्तेमाल करके फेंक देते हैं और दोबारा खाने के लिए नए डिस्पोजेबल लिए जाते हैं जिससे प्लास्टिक कचरे के रूप में बढ़ता ही जाता हैं और ये बिलकुल भी सही नहीं हैं ।
Advertisment

आज जहाँ पर्यावरण पूरी तरह से नष्ट होने की कगार पर है वहाँ आज ऐसी शोशेवाली शादियाँ करना जो सिर्फ पर्यावरण को नष्ट करती है जिससे प्रकृति के साथ खिलवाड़ होता है ।


सिंगल यूज़ कटलरी का इस्तेमाल बंद होना चाहिए

Advertisment

प्लास्टिक डिस्पोजेबल की जगह पर स्टील कटलरी इस्तेमाल करनी चाहिए जिससे पर्यावरण में कम नुक्सान हो । स्टील कटलरी सिंगल यूज़ कटलरी नहीं होती इसे धोकर बार -बार इस्तेमाल किया जा सकता हैं और इससे कचरा बिलकुल ही ना के बराबर होता हैं ।

लोगो को तोहफे में पौधे देने चाहिए

Advertisment

शादी में बहुत सारे मेहमान आते हैं और उन्हें शादी की यादगिरी के तौर पर शादी समारोह में एक अनोखी भेंट के रूप में पौधे उपहार में देने चाहिए । इससे यह एक अनोखा तोहफा रिश्तो में प्यार और अपनेपन के बीज बोता हैं और तो और नव -विवाहित जोड़े को उनके मेहमानो द्वारा खूब सारा आशीर्वाद और प्यार भी मिलेगा ।

शादियों में बायोडीग्रेडेबल चीज़ो का ही इस्तेमाल करना चाहिए

Advertisment

बायोडीग्रेडेबल चीज़े शादी में प्लास्टिक के कचरे को कम करने में मदद करती हैं और तो और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद करती हैं । पर्यावरण में  बायोडीग्रेडेबल चीज़े जल्द ही रीसायकल हो जाती हैं जिससे पर्यावरण को बिलकुल नुक्सान नहीं होता हैं ।

आजकल के युवा बहुत समझदार हैं वो जानते हैं की प्लास्टिक हमारे लिए और हमारी आनेवाली पीडियों के लिए कितना नुकसानदायक  है । आजकल के लोग जानते हैं की पर्यावरण का बचाव करना कितना ज़रूरी हैं । पर्यावरण हम सब के लिए बहुत ज़रूरी हैं और उसकी रक्षा करना हमारा फ़र्ज़ हैं ।
मनी और इन्वेस्टिंग
Advertisment