Advertisment

जानिए क्यों लेखन महिलाओं को सशक्त करता है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जानिए कैसे लेखन महिलाओं को सशक्त करता है.

१. खुद की आवाज़ 

Advertisment

शब्द चाहे बोले जाए या लिखें, होते तो वो आपकी आपबीती ही है. अपनी कहानी लिख पाने का हुनर हर किसी के पास नहीं होता. अगर आप लिखती है. यह ही नहीं, नियमित रूप से अपनी कलम चला पाना, अपनी आवाज़ को दुनिया के सामने लाना हिम्मत वाला काम है.

२. लिखना एक थैरेपी है

Advertisment

कभी-कभी मन में उमड़ते तूफानों को लिख कर, व्यक्त कर के ही सुकून मिलता है. कितनी बार, महिलाओं को अपनी उलझनों या समस्याओं को अंदर ही अंदर सहने के लिए कहा दिया जाता है. कितनी बार महिलाएं चुप्पी का सहारा ले जीती रहती है, संघर्ष करती रहती है. मगर लिख लेने से उनके मन के बोझ काम और मन शांत हो जाता है. लिखना चिकित्सीय है, मन और आत्मा दोनों के लिए.

३. ज्ञान ही सशक्तिकरण है

Advertisment

लिखना बस टाइमपास या बेकार की हॉबी नहीं है. बल्कि लिखने से एप्टीटुड और वोकैबुलरी अच्छी होती है. लिखने से ज्ञान में विस्तार होता है और भाषा पर पकड़ मज़बूत. और रोज़ प्रैक्टिस कर,हम खुद की पुस्तक भी प्रकाशित कर सकते है. एक आदत, कितने लाभ, तो कैसे नहीं होगी हर नारी सशक्त?

४. लेख शेयर करना, न करना आपका निर्णय है

Advertisment

निर्णय ले पाने का अधिकार और स्वतंत्रता सशक्त महिला होने का प्रथम संकेत है. लिखिय, व्यक्त कीजिये, शब्दों से एक संसार बनिये, मगर उसे सबसे बाँटना न बाँटना, आप पर निर्भर करता है.

५. समाज की महिलाओं की प्रेरणा बनिए

Advertisment

उस महिला से ज़्यादा खुश और सशक्त कौन महसूस कर सकता है जिसके शब्द और आवाज़ समाज में कई लोगों को प्रेरित करते है. आपका लिखना सिर्फ आपके लिए ही नहीं, बल्कि आपके जैसी अन्य महिलाओं के लिए भी एक प्रेरणा का स्तोत्र है.

सोचन छोड़िए. कलम उठाइये, लिखिए. अपना ब्लॉग शुरू कीजिए. आज ही!
महिला महिला सशक्तिकरण सशक्त महिलाएं #EveryWomanIsALeader लेखन woman empowerment वीमेन एंट्रेप्रेन्यूर्स शब्द
Advertisment