पांच बॉलीवुड अभिनेत्रियों के छिपे हुए शौंक

author-image
Swati Bundela
New Update

रवीना टंडन - वन्यजीव फोटोग्राफी


publive-image

43 वर्षीय अभिनेत्री रवीना टंडन का वन्य जीवों के प्रति काफी स्नेह है। और यही स्नेह उन्हें वन्यजीव फोटोग्राफी के लिए उत्साहित करता है। रवीना ने इस क्षेत्र में अपनी रूचि दिखाई है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी द्वारा खींची गयीं 78 तस्वीरें मुंबई के जहांगीर आर्ट गैलरी की प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित की हैं।

गुल पनाग - ऑफरोड ड्राइविंग


publive-image

गुल पनाग एक काबिलियत भरी मॉडल, पायलट, अभिनेत्री, और नेता हैं। इसके साथ ही उन्हें ऑफरोड ड्राइविंग में भी काफी मज़ा आता है। डिस्कवरी चैनल पर एक डाक्यूमेंट्री थी जिसका नाम "ऑफरोड विद गुल पनाग" था। इस डॉक्यूमेंट्री के तीन प्रकरण थे। इसमें वे अपनी दोस्त स्वाति के साथ लेह-लदाख में महिंद्रा स्कार्पियो में नज़र आयी थीं।

कंगना रनौत - खाना बनाना


publive-image

कंगना खाना बनाने के लिए काफी उत्साहित रहती हैं। वह इस काम में बिलकुल निपुण भी हैं। जब पेरिस में फिल्म "क्वीन" की शूटिंग हो रही थी, तब कंगना ने सारे क्रयू सदस्यों के लिए स्वयं से दाल तड़का और भिंडी भी बनाया था। उन्होंने यह इसलिए किया क्यूंकि सभी लोग पास्ता, पिज़्ज़ा आदि खाकर परेशां हो चुके थे और वे कुछ देसी खाना खाना चाहते थे।

जूही चावला - गायन


publive-image

50 वर्षीय अभिनेत्री जूही चावला गायन की तरफ काफी झुकाव रखती हैं। वे सुबह प्रतिदिन दो से तीन घंटे का समय अपने गायन अभ्यास के लिए निकालती हैं। वे एक ट्रेंड क्लासिकल गायक हैं।

दिया मिर्ज़ा - पॉटरी


publive-image
मिर्ज़ा का मिट्टी के बर्तनों की तरफ झुकाव उनके करियर की कुछ शुरूआती फिल्मों के दिनों में बड़ा था। वे मानती हैं कि इस पर काम करना सेहत के लिए काफी अच्छा है। इतना ही नहीं, यह आपको साथ-साथ में खुश रखने में भी मदद करता है।
#रवीना टंडन #दिया मिर्ज़ा #जूही चावला कंगना रनौत एंटरटेनमेंट