New Update
महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर की महिलाओं के नाम होता है। अगर नारीशक्ति की बात की बात की जाये, तो यह दिन उसी का संकेत देता है। लेकिन हमे इस दिन सिर्फ मानना नहीं चाहिए बल्कि इस दिन को याद रखते हुए खुद से कुछ अनमोल वादे भी करने चाहिए। निम्न लिखे हुए कुछ वादे हैं जो आपको महिला दिवस पर खुद से जरूर करने चाहिए।
अपने आप को महत्व दें
महिलाओं ने समाज ने अपना अंधरुनी योगदान काफी दिया है लेकिन अब समय आ गया है कि हम सामने आकर काम करें। ज्यादातर महिलाएं खुद पर इतना ध्यान केंद्रित नहीं करतीं जितना वे अपने बच्चों और परिवार पर देती हैं। यह ज़रूरी भी है लेकिन इन सबके बीच में स्वयं को ही भूल जाना अच्छी बात नहीं है। इसीलिए खुद से वादा करें कि आप खुद का भी उतना ही ध्यान रखेंगी जितना दूसरों का रखती हैं और अपने भविष्य के बीच किसी को नहीं आने देंगी।
सकारात्मकता और धैर्य रखें
महिला हो या पुरुष, हम सभी आज-कल अपना धैर्य बेहद जल्दी खो देते हैं। इसीलिए ज़रूरी है कि हम कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना आत्म-विश्वास के साथ करें। यह कठिन परिस्तिथियां और परेशानियां हमारे धैर्य की परीक्षा लेते हैं जिसमे पास होना हमारे लिए ज़रूरी है। सकारात्मक रहना का प्रयास करें वरना आप काफी अवसर खो सकतीं हैं।
खुद का पक्ष रखें
महिलाओं को समाज में दबाये जाने का एक कारण यह है कि यह माना जाता है कि वे बोल नहीं सकतीं। ज्यादातर महिलाएं कम बोलती हैं इसलिए कुछ लोग यह भी सोच लेते हैं कि उनके अंदर कोई समझ नहीं है। इसीलिए ज़रूरी है कि हम खुद का पक्ष रखें और आत्म-विश्वास धाराप्रवाह रूप से सबके सामने बोलें।
मदद का हाथ बढ़ाएं
याद रखिये कि जिस तरह आप भी लोगों को सहयोग से आगे बड़ रहें हैं, चाहे वह सहयोग आपके माता-पिता का हो, दोस्तों का हो, या अनजान लोगों का, उसी तरह से दूसरों को भी आपकी ज़रूरत हो सकती है। इसीलिए खुद में यह प्राण लें कि आप लोगों की मदद करना नहीं छोड़ेंगी। क्यूंकि जिस समाज में आप रह रहें हैं, वहां के लोगों की मदद करना आपका दायित्व है।
अपनी जड़ों को न भूलें
आप जीवन में चाहे कितनी भी ऊंचाइयों पर पहुंच जाएं, लेकिन उस ऊंचाई का सपना देखने से पहले खुद से यह वादा कर लें कि आप अपनी जड़ों से कभी अलग नहीं होंगी। आपको जो सम्मान समाज देने वाला है, उसकी इज़्ज़त करें, लेकिन उस पर घमंड कभी न करें। एक सफल व्यक्ति होने के साथ-साथ आपको एक अच्छा इंसान भी होना चाहिए।