Advertisment

महिलाओं की कौन-कौन सी खूबियां उन्हें कार्यक्षेत्र में ताकतवर बनाती हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कठोर भी और नर्म भी


महिलाओं का विभाजन साफ़ तौर पर कठोर और नर्म की श्रेणी में करना गलत है। यह महिलाओं की खूबी होती है कि वे अपने स्वभाव में इन दोनों चीज़ों का एक मिश्रण रखती हैं। इसलिए जहां जरुरत हो, वहां कठोर स्वभाव और जहां आसानी से काम हो सकता है, वहां नर्मता का परिचय। इन दोनों खूबियों के होने के कारण महिलाओं का नेतृत्व काफी मज़बूत और प्रभावी होता है।
Advertisment

समय प्रबंधन


समय प्रबंधन वह कौशल है जिसे ज्यादातर लोग चाह कर भी नहीं कर पाते। लेकिन महिलाएं हमेशा से ही एक अव्वल प्रबंधक रही हैं। उन्हें इसलिए मल्टीटास्कर्स भी कहा जाता रहा है। बच्चों की देखभाल से लेकर अपनी सेहत तक का, और कार्यक्षेत्र के सभी कामों से लेकर जरुरी मुलाकातों तक, उनके मस्तिष्क में सब कुछ जैसे एक अलार्म की तरह फीड रहता है।
Advertisment

बेहतर समन्वय


समन्वय को अंग्रेजी में हम 'को-ऑर्डिनेशन' कहते हैं। सरल भाषा में हम इसे ताल-मेल बैठाकर काम करने और करवाने की कला कह सकते हैं। अध्यनों से साबित किया है कि पुरुषों से ज्यादा महिलाएं बेहतर समन्वय करती हैं। कार्यक्षेत्र का काम वैसे भी किसी एक व्यक्ति का काम नहीं होता। इसीलिए महिलाओं की यह प्रतिभा काफी अलग और महत्वपूर्ण होती है।
Advertisment

धैर्य का गुण


जब महिलाएं कार्यक्षेत्र में लोगों के साथ संवाद करती हैं, तो उनके गुस्से और हताशा को रोकने की उनकी क्षमता उन्हें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है। कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करना चाहता है, जिस पर क्रोध का प्रकोप होता है। इस विश्वास के बावजूद कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक भावुक होती हैं, यह एक भावना है जिस पर उनकी काफी मजबूत पकड़ है।
इंस्पिरेशन नेतृत्व #ताकतवर #बेहतर समन्वय #मज़बूत और प्रभावी #समय प्रबंधन
Advertisment