Advertisment

मासिक धर्म के समय आपको यह पांच एहतियात ज़रूर बरतने चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

दवाइयों का कम इस्तमाल करें


पीरियड्स में दर्द होना, चिड़चिड़ाहट होना, आदि स्वाभाविक है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आप हर महीने दवाइयां लेना शुरू कर दें। दवाइयों का सेवन तब करें, जब आपसे दर्द बिलकुल बर्दाश न हो रहा हो। ऐसी परिस्तिथियों में किसी प्रसूतिशास्री के पास जाना और उनसे अपनी समस्या का हल लेना, एक अच्छा उपाय है।
Advertisment

कम वर्कआउट करें


अपनी दैनिक दिनचर्या में वर्कआउट करना स्वास्थ के लिए काफी सेहतमंद होता है। लेकिन एहतियात के तौर पर कोशिश करें कि आप इन दिनों थोड़ा कम वर्कआउट करें। अपने शरीर को कुछ आराम देना इस समय ज़रूरी होता है। आप चाहें तो इन दिनों योग कर सकतीं हैं और ध्यान लगाना तो सेहत के लिए काफी अच्छा है।
Advertisment

शरीर को साफ़-सुथरा रखें


पीरियड्स में समय संक्रमण और स्पर्श-रोगों का खतरा काफी ज्यादा रहता है। इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि आप उन दिनों अपने पूरे शरीर को बिलकुल साफ़-सुथरा रखें। अपना सैनिटरी नैपकिन हर चार-चार घंटों में बदलती रहें। यह प्रक्रिया आप अच्छा महसूस करवाने में आपकी मदद करेगी।
Advertisment

सिगरेट, शराब का सेवन न करें


वैसे तो सिगरेट, शराब, आदि का भरी मात्रा में सेवन करना हानिकारक होता ही है, फिर चाहे आपके पीरियड्स चल रहें हों या नहीं। लेकिन पीरियड्स के समय आपको इन चीज़ों पर एकदम रोक लगा देनी चाहिए। यह चीज़ें आपकी हालत को गंभीर कर सकती हैं।
Advertisment

कैफीन न लें


हो सकता है कॉफ़ी पीना आपकी दिनचर्या का एहम हिस्सा हो। लेकिन पीरियड्स के समय ज़रूरी है कि आप अपनी दिनचर्या और काम-काज में थोड़ा बदलाव लाएं। मासिक धर्म के समय कैफीन लेना हानिकारक हो सकता है। इसलिए जिन चीज़ों में कैफीन की ज़रा सी भी मात्रा हो, उसे कुछ दिनों के लिए नज़रअंदाज़ करें।
सेहत #पीरियड्स #शराब #सिगरेट #कैफीन #कॉफ़ी
Advertisment