New Update
आज की लड़की उड़ना जानती है
दुनिया में हर किसी के अपने सपने और खुद के ख्वाब होते है बस ज़रूरत होती है तो सबको अपने हिस्से का आसमान मिलने की। आजकल की लडकियां अपना आसमान खुद बनाना जानती है और अपने ख्वाब पूरे करना भी । वो सपने देखने से नहीं डरती , अपनी मंज़िल तक पहुँचाने का रास्ता भी बनाना जानती है और हर चुनौती, हर मुश्किल का सामना करना भी । आज ऐसा कोई काम नहीं है जो वो नहीं कर सकती । हर क्षेत्र में अपनी पहचान आज की लड़कियों ने अपने दम पर बनाई है ।
आज की लड़की बोझ बनना नहीं बोझ उठाना जानती है
आज शायद ही कोई क्षेत्र होगा जहां लड़कियों ने पुरुषों को पछाड़ा न हो । पुरानी सोच के अनुसार कहा जाता था कि अगर घर में लड़की पैदा हुई तो बोझ बन जायेगी पर आज के समय में लड़की खुद को तो सशक्त बना जी रही है और तो और परिवार की वित्तीय और अन्य ज़िम्मेदारियाँ भी बखूभी संभालती है ।
आज की लड़की अपने लिए खुद खड़े होना जानती है
आजकल लडकियां रात में 10 बजे तक या देर रात तक काम के सिलसिले में बाहर रहती है और खुली हवा में सांस ले पाती है क्योंकि वो आत्म रक्षा कर सकती है । वो जानती है की उन्हें किस समस्या से कैसे बहार निकलना है ।
आज की लड़की खुद को और अपने परिवार को संभालना जानती है
आजकल ऐसे बहुत से परिवार है जहाँ पर माता -पिता की इकलौती संतान उनकी बेटी है और वही बेटी अपने माता -पिता का उनके बुढ़ापे में उनका ध्यान रखना जानती है , उनसे बेहद प्यार करती है , उन्हें अकेला होने नहीं देगी जीवनभर उनका हाथ थामकर चलेगी ।
आज की लड़की को खुद पर गर्व है , वो मान है अपने माता -पिता का, माता -पिता के आँखों की ख़ुशी है , घर की बहार है , मौसम की रौनक है और इस दुनिया की नीव है । आज की लड़की ने अपना अस्तित्व खुद बनाया है वो किसी की मोहताज नहीं है, आत्म सशक्त है ।