यह कुछ काम महिलाएं घर पर बैठकर भी कर सकती हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

फ्रीलांसर


महिलाएं अगर अपने क्षेत्र और वहां के मुद्दों के लिए जागरूक हैं, तो वे एक फ्रीलांसर की तरह काम कर सकती हैं। वे फ्रीलांसर का कार्य करते हुए, आस-पास के कार्यक्रमों को और उस क्षेत्र की अन्य गतिविधियों पर रिपोर्टिंग कर सकतीं हैं। फ्रीलांसिंग के कार्य में वे अच्छा धन भी कमा सकती हैं और अपना एक सामाजिक संघ भी बना पाती हैं।
Advertisment

लेखन और ब्लॉगिंग


लेखन और ब्लॉगिंग महिलाओं को घर बैठे-बैठे अपने अनुभवों को साझा करने का अवसर देता है। वे अपनी लेखन शक्ति का प्रदर्शन यहां बखूबी कर सकती हैं। लेखन एक रचनात्मक कला है और इस रास्ते पर चलकर आप एक उज्जवल भविष्य की कामना भी कर सकती हैं।
Advertisment

सोशल मीडिया कंसलटेंट


सोशल मीडिया के क्षेत्र में स्कोप बेहद बढ़ गया है। सोशल मीडिया कंसलटेंट का जॉब काफी दिलचस्प होता है और आपको यहां तकनीकी दुनिया के ज्यादा करीब आने का अवसर मिलता है। इतना ही नहीं, आप सोशल मीडिया के साथ नए-नए परीक्षण भी कर सकती हैं।
Advertisment

फोटोग्राफी


आज कल फोटोग्राफी में लोगों की दिलचस्पी काफी नज़र आ रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से फोटोग्राफी का दायरा काफी बड़ा हो गया है। इसीलिए फोटोग्राफी महिलाओं के लिए एक काफी अच्छा प्रोफेशन हो सकता है। आपको यहां बस एक कैमरा और सही एंगल चाहिए।
Advertisment

वीडियो एडिटिंग


आज कल की दुनिया दृश्य संस्कृति पर आधारित है और यहां वीडियो एडिटिंग एक उभरता हुआ पेशा है। नयी-नयी तकनीकों के आने से यह कोई बेहद मुश्किल काम नहीं रहा है। यदि आपके पास एक लैपटॉप है, तो आप यह आसानी से घर बैठे कर सकती हैं।
#Writer #Video Editing #Social media #Graphic Designing #Freelancer #Blogger #फेमिनिज्म