Advertisment

यह पांच बातें हर बेटी के माता-पिता को समझनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

साहसी होने का मतलब बागी होना नहीं है


समाज में लड़कियों की जिस तरह से कल्पना की जाती है उसमे मुख्य रूप से साहसी होना नहीं आता। लेकिन हर बेटी के माता-पिता को अपनी बेटी को साहसी, बहादुर और बोल्ड होने की प्रेरणा देनी चाहिए। अगर कुदरती ही उनकी बेटियां साहसी हैं, तो उन्हें हमेशा बढ़ावा देने की ज़रूरत है। हमने देखा है कि कुछ माता-पिता लड़कियों को दबाने की कोशिश करते हैं जो नहीं होना चाहिए।
Advertisment

सवाल करना गुनाह नहीं है


वैसे आज-कल का दौर बदल रहा है, बेशक पूरी तरह से नहीं। एक उदाहरण से इसे समझने का प्रयास करते हैं। माता-पिता एक तरफ अपनी बेटियों को यदि विज्ञान के विषय लेने के लिए प्रेरित करते हैं, तो यह काफी गर्व की बात है। लेकिन अगर दूसरी ही तरफ वे अपनी बेटियों को उनकी बात रखने से या सवाल-जवाब करने से रोकते हैं, तो उस विज्ञान का पाठ करवाने का कोई मतलब नहीं है। क्यूंकि विज्ञान का मतलब ही चीज़ों पर सवाल उठाना है। आखिर जितनी खोजें हुई हैं, आविष्कार हुए हैं, वह सिर्फ अध्यन करने से और हवाओं में नहीं हुए हैं।
Advertisment

शिक्षा और ज्ञान से एहम कुछ नहीं है


मेरे हिसाब से अगर एक हक़ है, जो दुनिया के हर नागरिक के पास होना चाहिए, वह है शिक्षा का अधिकार। शिक्षा और ज्ञान इस संसार को समझने का एक माध्यम हैं। यह दोनों चीज़ें आपको एक दूसरे विश्व की सैर करा देती हैं। और आप जिस दुनिया में रह रहें हैं, अगर आप उसी को ही नहीं समझ पाए, तो क्या आपका जीवन व्यर्थ जैसा नहीं है? माता-पिता को ख़ास तौर पर इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्यूंकि अपनी बेटियों की बुनिया शिक्षा का आधार वही तय करते हैं।
Advertisment

खुले विचार होना आवश्यक है


आज हमे अगर किसी की ज़रूरत है, तो वह है स्वतंत्र विचारधारा वाले लोगों की। क्यों न इसकी शुरुआत हम और हमारे माता-पिता साथ में करें। खुले विचार व्यक्त करने वाले लोग एक साहस को दर्शाते हैं। भले ही आप उनके विचारों से सहमत न हों, लेकिन आप उनके आत्म-विश्वास और बहादुरी की दात जरूर देंगे।
Advertisment

आपके बच्चों का लिंग आपका गौरव नहीं है


आज भी ऐसे कुछ लोग हैं जो बेटियों को वह प्यार नहीं दे पाते , जिसकी कल्पना वे अपने बेटों को देने की करते हैं। लेकिन बच्चे होने के नाते, चाहे बेटा हो या बेटी, सम्मान और स्नेह का अधिकार दोनों को बराबर है। माता-पिता को यह विभाजन जड़ से मिटा देना चाहिए और घर से निकलने वाली इस रेखा पर रोक लगा देनी चाहिए। क्यूंकि आपके बच्चों का लिंग आपका गौरव नहीं है।
पेरेंटिंग #बेटी #साहसी #माता-पिता #बागी #शिक्षा और ज्ञान
Advertisment