Advertisment

सिर्फ 42 प्रतिशत महिलाएं हैं इंटरनेट के इस्तेमाल से अवगत

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

हैरान तो होंगे आप पर रिपोर्ट कब अनुसार सिर्फ 28 प्रतिशत औरतों के पास मोबाइल फ़ोन है। सिर्फ 56 प्रतिशत औरतों को मोबाइल फ़ोन पे इंटरनेट का इस्तेमाल करना आता है। ये जगह जगह पे अलग है पुरे विश्व में पर सबसे ज्यादा दक्षिण एशिया में है।

को देखते हुए कम आर्थिक शशक्त वाली जगाहों पे महिलाओं ने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल ज्यादा करना शुरू करदिया है। 250 लाख महिलाओं ने इसका इस्तेमाल किया और 80 प्रतिशत महिलाओं केके पास अब एक स्मार्ट फ़ोन है।
Advertisment


मोबाइल इंटरनेट एक इकलौता साधन है इंटरनेट से जुड़ने का इन आर्थिक तंगी से झूझ रही महिलाओं के लिए। अभी 48 प्रतिशत महिलाएं इसका इस्तेमाल करती है पर अब भी इसके इस्तेमाल में सामान्यता नहीं है।
Advertisment

आर्थिक तंगी देशों में पुरुषो के समान 10 प्रतिशत कम औरतें मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करती हैं जिसके कारण 197 लाख औरतों के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं हैं। जैसे जैसे ये स्मार्ट फ़ोन की ख़रीदारी बढ़ रही है, वैसे वैसे ये लिंग संतुलन बढ़ रहा है।


ग्रंयर्ड के अनुसार “कहने को को इसकी बिक्री बढ़ रही है पर उतने ही तेज़ी से ये असामान्यता बढ़ रही है। औरतें जो ये मुश्किले देख रहीं है, ये उसे आगे बढ़ा रहा है”
Advertisment

मोबाइल सिम कंपनियां जैसे वोडाफ़ोन, आईडिया, भारती और एयरटेल ने जी एस एम ए के साथ कमिटमेंट इनिशिएटिव साइन किया जो कि इस असामान्यता को 2020 तक सामान्य करने में लगे हैं।
इंस्पिरेशन
Advertisment