सुप्रीम कोर्ट के इन 5 फैसलों ने बनाया साल 2018 खास

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

चलिए इन फैसलों को एक बार फिर से जानते है, कैसे यह साल न्याय और प्रेम के लिए सकरात्मक रहा:

धारा 377 पर प्रतिबन्ध

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता पर सदियों पुराने प्रतिबंध को हटाया और कहा, "हमें सोच को बदल कर, सभी नागरिकों को सशक्त बनाना ज़रूरी है" 6 सितंबर को ऐतिहासिक फैसला आया, जब SC ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 को रद्द कर दिया जिसके तहत समलैंगिकता आपराधिक था. इस फैसले के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ी जा रही थी. कोर्ट का समलैंगिकता पर अप्राद्यिक धरा को रद्द करना और व्यक्तियों के अधिकारों को बनाए रखना, हमारी कानून मै आस्था बनाता है.

अडल्टरी अब अपराध नहीं है

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने धारा 497 ए के तहत अडल्टरी पर कानून को रद्द करने का फैसला किया. 150-वर्षीय कानून एक विवाहित महिला के पुरुष प्रेमी को अफेयर के लिए सजा देता था, न कि महिला को. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि कानून को असंवैधानिक बना दिया जाए क्योंकि इससे एक आदमी को दूसरे आदमी के खिलाफ आरोप लगाने की अनुमति मिलती है जिसके साथ उसकी पत्नी ने अडल्टरी की.

सबरीमाला फैसला

Advertisment


Advertisment

केरल के प्रतिष्ठित मंदिर- सबरीमाला को लेकर, सुप्रीम कोर्ट ने घोषणा की, "भक्ति में लैंगिक भेदभाव नहीं किया जा सकता है" अदालत ने 10 और 50 साल की उम्र के बीच की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने से रोकने वाला प्रतिबंध हटा दिया. हालांकि, जब से फैसला सुनाया गया है, स्थानीय पुलिस और आदिवासियों का विरोध जारी है.

ट्रिपल तलाक संवैधानिक नहीं है

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पुरुषों द्वारा 'तत्काल तलाक' की प्रथा पर रोक लगाई. तत्काल ट्रिपल तालाक अवैध हो गया क्यूंकि ट्रिपल तालक की प्रथा ने मुस्लिम महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया.

आधार कार्ड पर फैसला

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को फैसला सुनाया कि आधार लिंकिंग अनिवार्य है. मगर बैंक और टेलीकॉम कंपनियां लोगों को बैंक खाते और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए नहीं कह सकती हैं, यह असंवैधानिक है.

सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग से पारदर्शिता आएगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लाइव स्ट्रीमिंग न्यायिक कार्यवाहियों में और अधिक पारदर्शिता लाएगी और "जनता के जानने के अधिकार" को प्रभावित करेगी.

सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों से देश की प्रगति में काफी योगदान होगा और बदलाव आएगा , ऐसी उम्मीद करते है हम!
सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम महिलाओं इंस्पिरेशन सबरीमाला फैसला विवाहित महिला धारा 377 ट्रिपल तालक