Advertisment

Does Looks Matter? Attractive और Confident महसूस करने के लिए 5 टिप्स

author-image
Vaishali Garg
New Update

क्या कभी आपको अपने लुक्स को लेकर इनसिक्योरिटी हुई है? यादि आपका उत्तर हां है, तो यकीन मानिए आप अकेले नहीं हैं ऐसा महसूस करने वाले। क्योंकि हम अभी भी एक ऐसे समाज में रह रहे हैं जो लुक से बहुत ज्यादा ऑब्सेस्ड है। और यादि हम ऐसे समाज में यह कोशिश भी करें अपने कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने की तो कोई ना कोई हमें हमारे ऊपर बुरा महसूस करा ही देता है।

Advertisment

आजकल अधिकतर लोगों को एक-दूसरे को रैंक देने की आदत है कि यह 10 में से 6 है या 5 है या फिर ये 10 से 8 होती यादि इसके b**b थोड़े और बड़े होते आदि। और हम भी बहुत स्मार्ट हैं हां! हमको कोई जज करे उससे पहले हम खुद को ही जज कर लेते हैं, की मेरे बाल अच्छे नहीं हैं, मैं बहुत मोटी हूं, मेरी नाक, लिप्स आदि अच्छे नहीं हैं।

आपको पता है अक्सर ये जो जजमेंट का बिहेवियर है वो हमारे घर से ही शुरू होता है, अधिकतर घरवाले कहते हैं की तू बहुत मोटी है थोडा वजन कम कर लड़का नहीं मिलेगा, और भी बहुत कुछ। ये कितना वीयर्ड है न कि हम कितना खुशी-खुशी इस दुनिया में आते हैं फिर कुछ समय बाद हम अपने आप को लेकर कॉन्शियस महसूस करने लगते हैं।

ह्यूमंस होने के नाते हमारे शरीर में बहुत बदलाव आते समय के साथ खासकर महिलाओं के शरीर में इसलिए हमें हमेशा अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट होना चाहिए की हां हम बहुत आकर्षित हैं। 5 ऐसी टिप्स देंगे जिसकी मदद से आप बहुत कॉन्फिडेंट और अट्रैक्टिव महसूस करेंगे।

Advertisment

1. अपने आप को मिरर में नेक्ड देखें

अपने स्ट्रेच मार्क्स, ढीली त्वचा, निशान से प्यार करें। और फिर यदि तुम को लगता है कि तुम और अट्रैक्टिव महसूस कर सकते हो यदि तुम थोड़ा वेट लूज या गेन कर लोगे, तो फ़िर ऐसा करें। बस अपने लिए कोई अनरियलिस्टिक गोल सेट ना करें।

2. अपने आपको पैंपर करो

Advertisment

आप कुछ नूरिशिंग स्किन प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते हैं या आप स्पा के लिए जा सकते हैं। अपने लिए शॉपिंग कर सकतें हैं और भी बहुत कुछ ऐसा करें जो आपको करना अच्छा लगता हो।

3. अपने आपको उन लोगों के आसपास रखें जो आपसे प्यार करते हैं

ऐसा करने से जब भी आपको कोई डिमोटिवेट करेगा या कि आप अच्छे नहीं है तब आपसे जो लोग प्यार करते हैं वह आप को मोटिवेट करेंगे आपको यह बताएंगे की आप कितने अट्रैक्टिव है। ऐसे करने से आप बहुत ही कॉन्फिडेंट महसूस भी करेंगे।

Advertisment

4. अपने आप को कंपेयर मत करो

कभी भी जब आप अपने आप को किसी से कंपेयर करते हो तो आप अपनी खुद की पर्सनालिटी को बेकार कर देते हो। ना तो आप खुद के रह जाते हो ना उसके जैसे बन पाते हो इसलिए आप जैसे हो कॉन्फिडेंट रहो क्योंकि कॉन्फिडेंस ही attractiveness की चाबी है।

5. हमेशा अपने आप पर प्राउड महसूस करो

अपने स्किन कलर से, अपने बॉडी साइज से अपनी पर्सनैलिटी से और आप अपने आप खुद से प्राउड महसूस करो।

ऑस्कर वाइल्ड ने एक बार कहा था "खुद से प्यार करना जीवन भर के रोमांस की शुरुआत है।" इसलिए आप अपनी पर्सनलिटी से, कलर से, अपनी हाइट से और अपनी हर चीज से प्यार करो।

इनसिक्योरिटी
Advertisment