Advertisment

Women Laws: शादी से पहले पता होना चहिए हर महिला को 5 अधिकार

author-image
Vaishali Garg
New Update

भारत में आए दिन हमें सुनने को मिलता है कि शादीशुदा महिलाओं के साथ किसी ने किसी प्रकार का हिंसा हो रहा है, दहेज़ के कारण न जाने कितने मौत और डोमेस्टिक वायलेंस के केस हमारे सामने आते हैं।

Advertisment

ऐसे अन्याय से लड़ने के लिए हर महिला को लीगल राइट्स के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए आज के इस ब्लॉक में हम आपको पांच ऐसे अधिकार बताएंगे जो आपको पता होना बहुत जरूरी है।

1. राईट टू रिसाइड इन मैरिटल होम

हिन्दू एडॉप्शन और मेंटेनेंस एक्ट,1956, पत्नियों को उनके मैरिटल होम में रहने का बेसिक अधिकार देता है। मैरिटल होम का मतलब वो घर जिनमें एक महिला अपने पति के साथ रहती है चाहे वो घर रेंटेड हो, पति का हो या उसके पेरेंट्स का घर हो या फ़िर उसकी ऑफिशियली प्रॉपर्टी हो, उस महिला को उस घर में रहने का अधिकार है।

Advertisment

2. राईट टू स्त्रीधन

हिन्दू सक्सेशन लॉ के अनुसार, स्त्रीधन बेटी को अपने पैरेंट्स से पहले या शादी के दौरान और बच्चे के जन्म के दौरान मिलने वाले गिफ्ट्स होते हैं। अगर उसके इन लॉस  की फैमिली या हसबैंड उसका ये अधिकार छीनते हैं तो उनके ऊपर कारवाही हो सकती है।

3. राईट टू मेंटेनेंस बाय हसबैंड

Advertisment

एक पत्नी को अपने पति से डिसेंट लिविंग स्टैंडर्ड और बेसिक कंफर्ट क्लेम करने का अधिकार है। हालांकि यह लाभ पति के लिविंग स्टैंडर्ड, उसकी इनकम और प्रॉपर्टी की उपर डिपेंड करता। संबंध खराब होने की स्थिति में उससे अपनी पत्नी और बच्चे को बेसिक मेंटेनेंस फैसिलिटीज देनी होंगी। बेसिक सुविधाओं में कपड़ा, खाना, रहने के लिए जगह, एजुकेशन, मेडिकल ट्रीटमेंट आदि आता है।

4. राईट टू कमिटेड रिलेशनशिप

अगर किसी हसबैंड का, किसी और लेडी के साथ  एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है तो पत्नी उसपे एडल्टरी का चार्ज लगा सकती है। भारत में एडल्टरी भी हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 के सेक्शन 13 के अंदर डाइवोर्स फाइल करने का एक रीजन हो सकता है।

Advertisment

5.  राईट टू लिव विथ डिग्निटी एंड रिस्पेक्ट

एक पत्नी को अपने ससुराल वालों के साथ पुरे रिस्पेक्ट के साथ जीने का कनूनी अधिकार है। उसे, उसी लाइफस्टाइल का अधिकार है जो उसके पति और उसके ससुराल वालों के पास है। उसको किसी भी शारीरिक और मानसिक टॉर्चर के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार है।

dowry
Advertisment