इस साल की शुरुआत में मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू टूर पर थी और टूर से सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी अपलोड किया करती थी। 2021 की मिस यूनिवर्स विजेता हरनाज़ संधू अपने फोटोज में अपने बढे हुए वजन को लेकर काफी ट्रोल हुई। लोगों ने उनकी फोटोज पर काफी कमेंट किया और सभी कमैंट्स उनके बढे वजन के लिए था।
Harnaaz Sandhu Weight Gain: मिस यूनिवर्स जीतने के बाद अचानक बढ़ा वजन
अचानक बढे वजन के करन हरनाज़ को काफी गलत कमैंट्स को सुनना पड़ा। अब जाकर हरनाज़ संधू ने अपने बढ़ते वजन के कारण हुए बुरे बर्ताव के ऊपर खुलकर बात की। हरनाज़ इस साल की शुरुआत में टूर पर गयी थी जहाँ से उन्होंने अपने सोशल मीडिया अपनी कई फोटोज शेयर की। फोटोज में उनके बदले अपीयरेंस पर काफी कमेंट किया। अब हरनाज़ संधू ने बताया कि वजन बढ़ने के कारण उन्हें कितना कुछ झेलना पड़ा।
बताई वजन बढ़ने की वजह
अपने ट्रिप की फोटोज पर हरनाज़ को उनके बढ़ते वजन पर कई टिपण्णी की। उन्होंने बोला कि," फिजिकली में थोड़ा बढ़ गई हूँ, कुछ पाउंड्स बढ़ गए हैं और वजन भी बढ़ा है। मुझे वजन बढ़ने के कारण काफी बूली किया गया है।"
हरनाज़ ने यह बताया कि मिस यूनिवर्स जीतने के बाद उनका वजन अचानक बढ़ गया। हरनाज़ ने शेयर किया कि वह जब मिस यूनिवर्स जीतने के गोल पर फोकस कर रही थी तब अपने खाने-पीने और फिजिकल एक्टिविटी पर भी उनका ध्यान बहुत था। लेकिन जैसे ही वह जीत गई उन्होंने वर्कआउट और अपने फिजिकल चीज़ों पर ध्यान देना बंद कर दिया। बस वह खाती रही और आराम किया। जिसके कारण उनका वजन बढ़ गया।
लोगों के रिएक्शन से आया रोना
हरनाज़ ने अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर काफी कुछ सहा है। वह बताती हैं कि वजन बढ़ने से उनको काफी बूली होना पड़ा था। वह मानती हैं कि उन्होंने अपने फिजिकल अपीयरेंस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन लोगों के कमैंट्स ने हरनाज़ को बहुत दुःख पहुँचाया। उन्होंने कहा कि लोगों का उनके बढ़े हुए वजन को लेकर कमैंट्स और रिएक्शन से हरनाज़ को काफी रोना आया था।
उन्होंने कहा, "मैं यकीनन बहुत बार रो पड़ी, कभी कभी तो बहुत अचानक से किसी समय पर मुझे स्टेज पर या किसी चीज के लिए जाना है और ये सारी चीजें मेरे दिमाग में आ जाती हैं। यह बहुत उदासी भरा था।"
हरनाज जल्द ही पंजाबी फिल्म 'बाई जी कुट्टांगे' में नजर आएंगी, जो उनका फिल्म डेब्यू भी होगा। हाल ही में इस फिल्म की प्रोड्यूसर और उनकी को-स्टार उपासना सिंह ने फिल्म प्रोमोशन के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के लिए कानूनी एक्शन लिया है