Advertisment

Women Need To Be Independent: आत्मनिर्भरता ज़रूरी क्यों?

author-image
New Update

अब वो समय नहीं रहा जब महिलाए बस घर बार ही संभालती थी अब तो ऐसी कौन सी फील्ड है जहां महिलाएं नहीं है चाहे वह हेल्थ डिपार्टमेंट हो ,आर्मी हो, अंतरिक्ष हो या प्लेन उड़ाने की बात महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं रही महिला पुरुष से कंधा मिलाकर के बराबरी से चल रही है। 

Advertisment

जो समाज के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है यह सत्य है कि यदि आप एक लड़के को एक पुरुष को पढ़ाते हैं तो आप एक परिवार को पढ़ा रहे हैं पर यदि आप एक लड़की को शिक्षित करते हैं, उसे एजुकेट करते हैं तो आप दो परिवारों को शिक्षित कर रहे हैं । हर महिला का आत्मनिर्भर होना सबसे ज्यादा जरूरी बात है क्योंकि यही है जो समाज को भी बदलती है तो आइए जानते हैं कि आखिर एक महिला का आत्मनिर्भर होना क्यों जरूरी है- 

1.आर्थिक स्वतंत्रता (फाइनेंशली इंडिपेंडेंट)

 यदि आप एक आत्मनिर्भर महिला है तो आपको किसी पर भी निर्भर होने की कोई आवश्यकता नहीं है चाहे वह फिर फाइनेंशली मतलब पैसे की वजह से ही क्यों ना हो। आप अपने जीवन में अपने लिए जो चाहे वह चुन सकती हैं आप अपने जीवन को एक अच्छी राह दे सकती हैं ।

Advertisment

और आप अपने ऊपर बिना किसी से पूछे खर्च भी कर सकती हैं। इसलिए एक लड़की या एक महिला का फाइनेंशली इंडिपेंडेंट होना ज्यादा जरूरी है । भारत में ज्यादातर महिलाएं अपने पिता या पति पर निर्भर होती हैं जिस वजह से उन्हें पूरी फ्रीडम नहीं मिलती। इसीलिए अगर आपको  फाइनेंशली इंडिपेंडेंट बनना है तो आपका आत्मनिर्भर होना, खुद कमाना ज्यादा जरूरी है।

2. परिवार को मिलता है सपोर्ट

 इस महंगाई के दौर में अकेली इंसान से घर चलाना बहुत कठिन होता है मुश्किल होता है परंतु यदि एक महिला जो है वह आत्मनिर्भर होती है तो घर को ज्यादा सपोर्ट कर पाती वैसे तो यदि एक ग्रहणी है या फिर एक हाउसवाइफ है तो घर में रहकर वह बहुत काम करती है पर पर आर्थिक रूप से परिवार को सपोर्ट नहीं कर पाती और कहीं ना कहीं परिवार पर बोझ बनती है इसीलिए यदि एक महिला आत्मनिर्भर होती है तो वह परिवार को भी घर खर्च में बढ़-चढ़कर मदद करती है।  

Advertisment

3. मिलता है सम्मान

वैसे तो महिला घर में रहकर भी महिला बहुत काम करती है पर उसके काम को उतनी सराहना नहीं मिल पाती पर यदि वह आत्मनिर्भर होती है। और घर के साथ-साथ काम भी संभालती है और घर को आर्थिक रूप से मदद भी करती है तो घर में ही नहीं बल्कि समाज में भी उसे अधिक सम्मान मिलता है। आस पड़ोस में भी उसे सम्मान की निगाह से नजर से ही देखा जाता है जो एक महिला के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है ।

4. घरेलू हिंसा डोमेस्टिक वायलेंस का नहीं  होती शिकार

Advertisment

अधिकतर घरेलू हिंसा या डोमेस्टिक वायलेंस के मामलों में यही देखने मिलता है कि एक महिला खुद पर निर्भर नहीं होती है वह आत्मनिर्भर नहीं होती जिस वजह से वह डॉमेस्टिक वायलेंस का या घरेलू हिंसा का आसानी से शिकार बन जाती है। पर एक आत्मनिर्भर महिला किसी की प्रताड़ना को कभी भी सहन नहीं करती वह इसका विरोध करती है और अपने बल पर जीवन जीना जानती है। उसे किसी पर भी निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होती जिस वजह से उसे किसी का भी डर नहीं होता उसे किसी से अधिक पूछना नहीं पड़ता और वह एक रूप से स्वतंत्र होती है।

5. आत्मविश्वासी कॉन्फिडेंट

एक हाउसवाइफ के मुकाबले एक आत्मनिर्भर महिला अधिक कॉन्फिडेंट आत्मविश्वासी होती है वह अपने काम खुद करना जानती है और उसने बाहर की दुनिया देखी होती है उसे पता है कि उसे कब कहां क्या करना है पर एक हाउसवाइफ के लिए यह काम बहुत कठिन होता है क्योंकि उसे बाहर की दुनिया नहीं देखी  होती है। उसे केवल घर के काम करना आता है पर वह बाहर के कामों को आसानी से नहीं कर पाती पर आत्मनिर्भर महिला के लिए बाहर के काम करना या ना मुश्किलों को झेलना और चैलेंज को पूरा करना आम बात होती जिस वजह से उसका आत्मविश्वास तेजी से बढ़ता है।

आत्मनिर्भर महिला
Advertisment